15 मंडियां से 212714 एमटी गेहूॅं का हुआ उठान, अब तक 52017 किसान गेहूॅं की फसल को लेकर पहुंचे खरीद केन्द्र
अंबाला, 01 मई-
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि अम्बाला जिले मे 15 मंण्डियों व खरीद केन्द्रों पर सरकारी व अन्य एजेन्सियों द्वारा अब तक 240409.95 मीट्रिक टन गेहूॅं को खरीद लिया हैं। इन मंण्डियों में अब तक 52017 किसान गेहूॅ लेकर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा इन मंण्डियों में एजेन्सियों द्वारा गत दिवस तक 88.5 प्रतिशत के साथ 212714 मीट्रिक टन गेहूॅं के उठान कार्य को पूरा कर लिया हैं।
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने सभी एजेन्सियों के अधिकारियों को गेहूॅं उठान कार्य में तेजी लाने के आदेश देते हुए कहा कि मण्डियों से गेहूॅं खरीदने के बाद लिफ्टिंग के कार्य में देरी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ उन्होंने किसानों को उनकी फसल की भुगतान राशि को निर्धारित समयावधि के भीतर भुगतान करना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी एजेन्सी उठान व भुगतान कार्य में लापरवाही बरतेगी उस एजेन्सी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल तक अम्बाला छावनी से 15016 एमटी, अम्बाला शहर से 57417 एमटी, नन्यौला मंडी से 7721 एमटी, मुलाना मंडी से 23764.65 एमटी, साहा मंडी से 24465 एमटी, बराड़ा मंडी से 27500 एमटी गेहूॅं खरीदा जा चुका है।
उन्होंने कहा कि केसरी मंडी से 3090 एमटी, सरधेेड़ी मंडी से 5614 एमटी, उगाला मंडी से 2920 एमटी, तलहेड़ी मंडी से 12040 एमटी, शहजादपुर मंडी से 17328 एमटी, कड़ासन मंडी से 9750 एमटी, नारायणगढ़ मंडी से 26779.3 एमटी, बेरखेड़ी मंडी 4504 एमटी व भरेड़ीकलां से 2801 एमटी धान की खरीद का कार्य पूरा किया गया हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने 21246 एमटी, फुड फारमर ने 3499 एमटी, हैफेड 195980 एमटी, हैफेड फारमर ने 42921 एमटी, हरियाणा वेयर हाउस कॉरपोरेशन ने 23183.95 एमटी गेहूॅं की खरीद गई हैं।
समाधान शिविर का हुआ आयोजन, लोगो की सुनी समस्याएं
अंबाला 01, मई- अतिरिक्त उपायुक्त डा0 ब्रहमजीत सिंह ने वीरवार को उपायुक्त कार्यालय मे आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए आमजन की समस्याएं सुनी और सम्बंधित अधिकारियों को उनकी समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी लोगो की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए उन्हें तय समय सीमा मे जल्द निपटाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि समाधान शिविर लगाने का उदेश्य लोगो की समस्याओं का एक जगह पर ही त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है इसी को ध्यान मे रखते हुए सभी अधिकारी कार्य करें।
समाधान शिविर मे इस मौके पर लोगो द्वारा कुल 6 शिकायतें रखी गई जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर निपटान कर दिया गया तथा अन्य 3 शिकायतों का एडीसी द्वारा जल्द निपटान करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधी, पीएम आवास योजना, परिवार पहचान पत्र से संबंधी व अन्य शामिल है। गौरतलब है कि डीसी के निर्देशानुसार समाधान शिविर प्रत्येक सोमवार व वीरवार को सुबह 10 बजें से दोपहर 12 बजें तक आयोजित किए जा रहें है।
इस मौके पर नगराधीश अभिषेक गर्ग, डीएसपी विरेंद्र कुमार, लोक निर्माण विभाग से एसडीओ कर्ण सिंह, जिला कष्ट निवारण समिति गैरसरकारी सदस्य साहब सिंह मोहडी, नगर निगम से शेरसिंह के साथ- साथ विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहें।
अधीक्षक अंिभयंता यूएचबीवीएन कार्यालय नारायणगढ़ में 02 मई 2025 को किया जाएगा उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण
अम्बाला, 01 मई-
बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण करने के लिए कार्यकारी अभियंता नारायणगढ उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम कार्यालय में 02 मई 2025 को प्रात: 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार, सदस्य तकनीकी और हीरा लाल, सदस्य वित्त करेंगे।
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम अम्बाला के अधीक्षक अभियंता विनोद कुमार गोयल ने बताया कि बिजली संबंधित वे समस्याएं जिनका स्थानीय अधिकारियों से मिलने के उपरांत भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है, ऐसे सभी उपभोक्ता अपनी समस्याओं को इस फोरम के समक्ष रख सकते हैं। ऐसे उपभोक्ता जिनका बिजली संबंधित केस न्यायालय में विचाराधीन है, जिनकी शिकायत या मामला दो वर्ष से पुराना है, ऐसे उपभोक्ता सुनवाई के पात्र नहीं होंगे। बिजली चोरी संबंधी शिकायतें भी इस बैठक में नहीं सुनी जाएंगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि बिजली से संबंधित अपनी समस्याओं व शिकायतों का समाधान करवाएं।
6 व 7 मई 2025 को कृषि यंत्रो का दूसरा भौतिक सत्यापन किया जाएगा ।
अंबाला 01, मई-
जिला अम्बाला के किसानों को अवगत करवाया जाता है कि जिन किसानों ने फसल अवशेष प्रबंधन योजना वर्ष 2024-25 के दौरान आर0के0वी0वाई0 योजना के घटक सी0आर0एम0 स्कीम के तहत व्यक्तिगत श्रेणी के कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आवेदन किया था तथा जिन किसानों ने अपने कृषि यंत्रों के बिल पोर्टल पर अपलोड करने के उपरान्त सहायक कृषि अभियन्ता, अम्बाला के कार्यालय मे जमा करवा दिये थे, उनमे से जिन कृषि यंत्रो की अनुदान राशि 1 लाख रूपए से अधिक है उन कृषि यंत्रो का भौतिक सत्यापन 2 बार किया जाना था उनकी 70 प्रतिशत अनुदान राशि विभाग द्वारा पहले भौतिक सत्यापन उपरांत दी जानी थी जो भौतिक सत्यापन 30 नवम्बर 2024 को किया जा चुका है और 30 प्रतिशत अनुदान राशि दूसरे भौतिक सत्यापन उपरांत लाभार्थी किसानो के बैंक खातो में डाली जाएगी। दूसरे भौतिक सत्यापन की तिथि निदेशालय द्वारा 06 मई 2025 (एक्स-सीटू के कृषि यंत्रो – स्ट्रॉ बेलर, हे रेक) व 07 मई 2025 (इन-सीटू के कृषि यंत्र – सुपर सीडर) को निश्चित की गई है । अम्बाला जिले के ब्लॉक अम्बाला-प्रथम व अम्बाला-द्वितीय के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन अनाज मंडी, अम्बाला सिटी सुबह 09 बजे से शाम 03 बजे तक, ब्लॉक बराड़ा व ब्लॉक साहा के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन अनाज मंडी, साहा मे सुबह 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक तथा ब्लॉक नारायणगढ़ व शहजादपुर के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन अनाज मंडी, शहजादपुर सुबह 09 बजे से दोपहर 01 बजे विभागीय मोबाइल एप से किया जाएगा । आवेदक अपने कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन स्वयं उपस्थित होकर उपरोक्त दिनांक को करवाना सुनिश्चित करें। निदेशालय के पत्र अनुसार कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन उपरोक्त बताए गए दिनांक को ही किया जाएगा यदि आवेदक अपने कृषि यंत्र का भौतिक सत्यापन उक्त दिनांक को करवाने मे असफल रहता है तो उसका 30 प्रतिशत अनुदान राशि को रद्द कर दिया जाएगा।