हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) ने हाईकमान के निर्देश पर राज्य में ‘संविधान बचाओ’ कार्यक्रम और रैलियां करने की रूपरेखा तैयार कर ली है। इन कार्यक्रमों के लिए पार्टी ने सभी प्रमुख नेताओं को जिम्मेदारी सौंप दी।
कांग्रेस के राज्य स्तरीय वरिष्ठ नेताओं की जिलेवार कमेटियां बनाकर ड्यूटी लगाई गई है। हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी बीके हरिप्रसाद की अध्यक्षता में पिछले सप्ताह नई दिल्ली में हुई बैठक में राज्य में संविधान बचाओ कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया है।
इन कार्यक्रमों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान और रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा विशेष रूप से शामिल होंगे।
हरियाणा कांग्रेस के तीनों कार्यकारी प्रधान जितेंद्र भारद्वाज, रामकिशन गुर्जर और सुरेश गुप्ता को भी विभिन्न जिलों में कार्यक्रमों के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें कुमारी सैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला व कैप्टन अजय यादव गुट के नेताओं को भी स्थान दिया गया है।
कांग्रेस हाईकमान के निर्देशों के मुताबिक राज्य में 25 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच प्रदेश स्तरीय रैलियां की जानी थी, लेकिन हरियाणा में प्रदेश स्तरी रैलियां होने की संभावना नजर नहीं आ रही है। जिला व हलका स्तर के कार्यक्रमों की रूपरेखा बन चुकी है।
तीन से 10 मई तक जिला स्तर पर संविधान बचाओ रैलियां होंगी। इसके बाद 11 से 17 मई तक विधानसभा स्तरीय रैलियां होंगी। 20 से 30 मई तक प्रदेश में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा।