गुरुग्राम-सोहना रोड सेक्टर-33 स्थित ग्लोबल हाइट्स सोसायटी में बुनियादी नागरिक सुविधाओं के अभाव के चलते लगभग 1600 परिवारों का जीना दूभर हो गया है। 

मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की तरफ से पेयजल आपूर्ति और सीवर की मास्टर लाइन का प्रविधान नहीं होने के कारण लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सोसायटी की आरडब्ल्यूए की तरफ से लगातार शिकायतें करने के बावजूद भी किसी भी विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। अब आरडब्ल्यूए की तरफ से प्रदेश के मुख्यमंत्री और जिले के उपायुक्त गुरुग्राम को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की गई है। 

सालाना हो रहे करोड़ों रुपये खर्च

निवासियों की मानें तो पेयजल की आपूर्ति भी टैंकरों से की जा रही है और सीवर का अतिरिक्त पानी भी बाहर टैंकरों से डलवाया जा रहा है जिस पर सालाना करोड़ों रुपये खर्च हो रहे। इसकी वजह से सोसायटी निवासियों की जेब पर आर्थिक दबाव पड़ रहा है। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के ठीक ढंग से काम नहीं करने की वजह से आए दिन सोसायटी की सड़कों पर सीवर का गंदा पानी भरा होता है। इसकी वजह से सोसायटी में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ने का भी खतरा पैदा हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *