पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले लाखों स्टूडेंट्स को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएसईबी की ओर से दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट इस माह के अंत तक जारी होने की संभावना है। हालांकि, अभी तक बोर्ड ने इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। जैसे ही बोर्ड की ओर से रिजल्ट डेट घोषित की जाएगी इस पेज को अपडेट कर जानकारी प्रदान कर दी जाएगी।
मार्कशीट ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
पंजाब बोर्ड की ओर से रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जायेगा जिसके बाद डायरेक्ट लिंक pseb.ac.in पर एक्टिव हो जायेगा। इसके बाद छात्र इस साइट पर दिए लिंक पर क्लिक करके परिणाम की जांच कर पायेंगे। मार्कशीट डाउनलोड करने की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-
- पंजाब बोर्ड रिजल्ट 2025 चेजारी होते ही स्टूडेंट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर पर आपको रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसे आप चेक करने के साथ ही मार्कशीट डाउनलोड भी कर सकेंगे।
आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही छात्र या उनके अभिभावक एसएमएस के जरिये भी नतीजों की जांच कर पाएंगे। इसके लिए आपको PB10 Roll Number, PB12 Roll Number लिखकर नंबर- 5676750 पर भेजना होगा। एसएमएस भेजने के बाद बोर्ड की ऑफ से कुछ देर बाद आपका परिणाम भेज दिया जायेगा।
ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से होगी प्राप्त
छात्रों को बता दें कि रिजल्ट जारी होने वाले दिन छात्र या उनके माता पिता केवल मार्कशीट की डिजिटल कॉपी ही डाउनलोड कर पाएंगे। ओरिजिनल मार्कशीट नतीजे जारी होने के कुछ दिन आपके स्कूल में भेज दी जाएगी जहां से आप क्लास टीचर या प्रिंसिपल से इसे प्राप्त कर सकेंगे।
पिछले वर्ष इन डेट में जारी हुआ था रिजल्ट
छात्र की जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल पंजाब बोर्ड की ओर से दसवीं कक्षा का रिजल्ट 19 अप्रैल को जारी किया गया था वहीं 12वीं कक्षा का रिजल्ट 1 मई 2025 को जारी किया गया था।