करनाल, 28 अप्रैल। उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि सांसद खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 5 से 11 मई तक स्थानीय कर्ण स्टेडियम में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओंं में वरिष्ठ वर्ग में महिला तथा पुरूष खिलाडिय़ों के कबड्डी व खो-खो के खेल शामिल हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी 30 अप्रैल से जिला खेल अधिकारी कार्यालय में पंजीकरण करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि यह खेल महोत्सव लोगों को खेलों के साथ जोडऩे का माध्यम है। महोत्सव का उद्देश्य लोकसभा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को बेहतरीन मंच प्रदान करना है। उन्होंने जिला के खिलाडिय़ों से आह्वान किया है कि वे इन प्रतियोगिताओं में रजिस्ट्रेशन करवाने तथा बढ़-चढक़र भाग लेने की अपील की है।