अभियान के 26वें दिन नाई वाली चौक, कानोड़ गेट तथा ऑटो मार्किट आदि स्थानों की झाड़ू लगाकर सफाई की गई।
एंकर :: रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के नेतृत्व में शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए मेगा सफाई अभियान जोर शोर से जारी है। इसी कड़ी में आज 26वें शनिवार को “आई लव रेवाड़ी” मुहिम के तहत रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में सर्कुलर रोड पर झाड़ू लगाकर सफाई की गई। अभियान के तहत कानोड़ गेट से शहर थाना, ऑटो मार्केट होते हुए नाई वाली चौक तक मेगा सफाई अभियान चलाया गया तथा मार्केट में लगे गंदगी के ढेर और कूड़े करकट को साफ किया गया। इस दौरान विधायक ने शहर थाना का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने ऑटो मार्केट के निकट बने डंपिंग साइट के बाहर पड़े कचरे को व्यवस्थित करने तथा नियमित उठान के निर्देश दिए गए। इस मौके पर स्थानीय दुकानदारों से सफाई अभियान में सहयोग की अपील की गई। सैंड पाइपर टूरिस्ट कांप्लेक्स के निकट बने अस्थाई डंपिंग स्थान को स्थाई रूप से साफ कर वहां हवन यज्ञ किया गया। हवन यज्ञ में सभी ने आहुति डालकर मंगल कामना की। विधायक ने अमर शहीद राव तुलाराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। इस मौके पर सफाई योद्धाओं को सम्मानित किया गया। रेवाड़ी विधायक ने विद्यार्थियों के बीच बैठकर उनका हौसला बढ़ाया। विद्यार्थियों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी तथा इस मुहिम से जुड़े गणमान्य लोग मौजूद रहे।