महम चौबीसी के भैणी भैरों गांव के खेतों में वीरवार को अचानक आग लग गई लेकिन आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया।आग लगने की सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि एक गाड़ी से काबू नहीं पाया गया।अन्य दमकल गाड़ियों को बुलाना पड़ा।वहीं ग्रामीणों ने भी आग पर काबू पाने के काफी मशक्कत करनी पड़ी।तब जाकर आग पर काबू पाया गया।आग लगने से भैणी भैरों गांव के किसानों को काफी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि आग सुबह 11 बजे लगी थी जिससे काफी नुकसान हुआ है उनका कहना है कि गेहूं की लगभग 100 एकड़ फसल जलकर राख हो गई वहीं लगभग 250 एकड़ गेहूं के अवशेष जल गए जिनसे किसानों को पशुओं के लिए तूड़ी बनवानी थी।इसके अलावा किसानों ने बताया कि खेतों में लगी सोलर प्लेट भी जली हैं जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है।किसानों ने सरकार से आर्थिक मदद की अपील की है ताकि किसानों को कुछ मदद मिल सके।