J&K Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) की दोपहर आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया, जिसमें दो विदेशी पर्यटकों समेत 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए।

हमले की जिम्मेदारी कश्मीर में आतंक का नया पर्याय बने लश्कर- ए-तैयबा के हिट स्क्वॉड द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है। आतंकी हमले के बाद सरकार एक्शन में है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के जवान कई जगहों पर आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रहे हैं।

यह सुरक्षा चूक, हम सरकार के साथ- खरगे

केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पीएम मोदी का ऐसी महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित होना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि पीएम मोदी द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होता है। तीन स्तरीय सुरक्षा के बावजूद सुरक्षा चूक कैसे हुई? यह एक सुरक्षा चूक है और सरकार ने आतंकी हमले के जवाब में तुरंत कार्रवाई नहीं की। हम देश के हित में सरकार के फैसले का समर्थन करेंगे। हम इस घटना की निंदा करते हैं। हम यह संदेश देना चाहते हैं कि देश एकजुट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *