किसान फसली नुकसान का ब्यौरा अपलोड कर सकते हैं क्षतिपूर्ति पोर्टल पर : कपिल कुमार
पिहोवा 25 अप्रैल – उपमंडल अधिकारी नागरिक कपिल कुमार ने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए राजस्व विभाग के क्षतिपूर्ति पोर्टल को खोल दिया है। इस पोर्टल पर सम्बन्धित गांव के किसान फसली नुकसान के ब्यौरे को अपलोड कर सकते है।
एसडीएम कपिल कुमार ने कहा कि पिछले शुक्रवार को देर रात्रि तेज हवा और तूफान के कारण जिन-जिन गांवों में आग लगी थी और इस आगजनी के कारण फसलों व अन्य नुकसान हुआ है। इन गांवों के किसान अपने नुकसान का ब्यौरा सरकार के राजस्व विभाग के क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दे सकता है। यह क्षतिपूर्ति पोर्टल वीरवार से खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल केवल उन गांवों के लिए खोला गया है, जिन गांवों में तेज आंधी के कारण आग लगने से नुकसान हुआ है। इन गांवों के किसान पोर्टल पर नुकसान का ब्यौरा अपलोड कर सकते है।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 5 लाख रुपए तक का मिलेगा ऋण : कपिल कुमार
पिहोवा 25 अप्रैल – उपमंडल अधिकारी नागरिक कपिल कुमार ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा मातृक्ति उद्यमिता योजना हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सुधार लाने के लिए बैंकों के माध्यम से 5 लाख रुपये तक के ऋण दिलवाने की योजना लागू की गई है।
एसडीएम कपिल कुमार ने कहा कि इस स्कीम के अंतर्गत जिन महिलाओं की परिवारिक वार्षिक आय 5 लाख रुपये से कम, केवल हरियाणा की महिला उधमी तथा ऋण के लिए आवेदन के समय महिला उधमी की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच हो, इस स्कीम की पात्र होंगी। आवेदक पहले से लिए गए ऋण की डिफाल्टर नहीं होनी चाहिए। योजना के तहत समय पर किस्त का भुगतान करने पर 3 वर्षों तक 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा दी जाएगी। योजना के तहत डेयरी उद्योग विभाग की सूची में शामिल नकारात्मक गतिविधियों तथा केवीआईबी को छोडक़र अन्य सभी गतिविधियां शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इस योजना में यातायात वाहन के तहत ऑटो रिक्शा, छोटा सामान ढोने के वाहन, थ्री-व्हीलर, ई-रिक्शा, टैक्सी, सामाजिक व व्यक्तिगत सेवा गतिविधियों के तहत सैलून, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, बुटीक, फोटोकॉपी की दुकान, पापड़ बनाना, आचार बनाना, हलवाई की दुकान, फूड स्टॉल आइसक्रीम बनाने की युनिट बिस्कुट बनाना हैन्डलूम, बैंग बनाना, कैंटीन सर्विस इत्यादि का अपना काम शुरू कर सकती है। योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज आवेदन के साथ जमा करवाने होंगे। इन दस्तावेजों में आवेदन पत्र राशन कार्ड/ परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट आकार फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिर्पोट, ट्रेनिंग सर्टिफिकेट/अनुभव प्रमाण पत्र शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग पिहोवा में मनाया गया विश्व मलेरिया दिवस : डा. मनीषा सिंह
पिहोवा 25 अप्रैल – स्वास्थ्य विभाग पिहोवा की एसएमओ डा. मनीषा सिह ने कहा कि उपमंडल पिहोवा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। इस मौके पर उन्होंने सीएचसी पिहोवा के सभी एचआई, एमपीएचडब्ल्यू, एएनएम और आशा वर्कर की एक बैठक ली तथा मलेरिया से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी दी।
डा. मनीषा सिंह ने मलेरिया से बचाव व ईलाज के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि मलेरिया बुखार मादा एनाफेलिज मच्छर से होता है जोकि रात के समय काटता है। यह मच्छर गंदे व ठहरे पानी में पैदा होता है। इसलिए कहीं पर भी पानी न ठहरने दें। रात को सोते समय पूरी बाजू के कपड़े पहने व मच्छरदानी का प्रयोग करें। बुखार होने की स्थिति में रोगी की रक्त पट्टिका बनवाए व प्रयोगशाला में जांच करवाए। मलेरिया होने पर मूल उपचार ले। डॉ मनीषा ने बैठक में निर्देश दिए मलेरिया से सम्बंधित जानकारी बारे लोगो को जागरूक करें तथा स्कूलों में भी अभियान चलाकर बच्चों को इस सम्बंधी सम्पूर्ण जानकारी दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *