जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
कुरुक्षेत्र, 18 अप्रैल : हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन ने कुरुक्षेत्र में विरोध-प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ऑनलाइन डायरी के विरोध में यह ज्ञापन सौंपा गया है।  हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन ने ऑनलाइन डायरी के विरोध में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर जिला शिक्षा अधिकारी संतोष शर्मा एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक के माध्यम से शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार को ज्ञापन भेजा है। प्रदर्शन की अध्यक्षता हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के कुरुक्षेत्र जिला प्रधान राजपाल कालड़ा ने की। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राजपाल कालड़ा ने कहा कि शिक्षा विभाग हरियाणा ने शिक्षकों को ऑनलाइन डायरी भरने का फरमान सुनाया है, जो शिक्षकों को विद्यार्थियों से दूर करने की एक सरकारी साजिश है। शिक्षक संगठन इस तरह के तुगलकी फरमान का कड़े शब्दों में विरोध करता है। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों के अतिशीघ्र सामान्य तबादले न कर पाने से ध्यान भटकाने के लिए आनन फानन में विभाग द्वारा इस प्रकार के तुगलकी फरमान जारी कर रहा है, जिसका कोई लॉजिक नहीं है। उन्होंने कहा कि आज तक के सभी शिक्षा आयोग, शिक्षा नीतियां, विद्वान, शिक्षा मनोविज्ञान, शिक्षा समाजशास्त्र व शिक्षण शास्त्र यह कहते आए हैं कि जब तक शिक्षक को बच्चों, अभिभावकों, स्थानीय समुदाय और वहां की आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक परिस्थितियों की गहन समझ नहीं होगी, तब तक शिक्षा की बाधाओं को पहचाना नहीं जा सकता है। जब तक बाधाओं को पहचाना नहीं जाएगा, तब तक उन्हें दूर भी नहीं किया जा सकेगा। इन बाधाओं की पहचान के लिए शिक्षक को पर्याप्त समय चाहिए होता है। प्रदर्शन में जिला प्रेस प्रवक्ता जयकुमार, प्रवीण, अभिषेक, नवीन वर्मा, संजीव बतान, डा. विजेंद्र आचार्य सोलंकी, अशोक बोडला, जिला महासचिव राजेश सेन, सुरेश, जय भगवान, राजेश किशनगढ़, अवतार लाडवा, सुरजीत, दयानंद, गुलशन, मुख्य सलाहकार राजेश मंगल, विनोद धीमान, मनीष अरोड़ा, अनिल स्टेनो आदि सैंकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया।

फोटो परिचय : ज्ञापन सौंपते हुए शिक्षक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *