ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश लेकर करनाल पहुंची साइक्लोथॉन यात्रा, विधायक जगमोहन आनंद ने किया भव्य स्वागत
करनाल 17 अप्रैल। हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम की श्रृंखला में हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से निकाली जा रही साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा वीरवार को प्रात: जिला के असंध हल्के के गांव कुताना, मूनक, गगसीना, स्टौंडी, घोघड़ीपुर से होते हुए सायं के समय करनाल शहर में पहुंची। करनाल में पहुंचने पर विधायक जगमोहन आनंद, महापौर रेनू बाला गुप्ता, जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में एक अनूठी पहल की गई जिसमें प्रबुद्ध वर्ग और युवाओं ने लोटे में नमक डालकर ड्रग्स फ्री हरियाणा का संकल्प लिया।
साइक्लोथॉन यात्रा के स्वागत में नशा मुक्त हरियाणा थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में राजकीय कन्या मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेलवे रोड के छात्रों द्वारा ‘नशा मुक्ति’ विषय पर नृत्य व समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करनाल के छात्रों द्वारा नशा मुक्ति विषय पर नाटक का मंचन व छात्राओं द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया।
इसके साथ ही युवाओं को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करते हुए स्वयं नशा छोड़ चुके करनाल के बलवंत राय चावला, खेड़ी नरू के चंदर सिंह व पधाना के रमन ने अपने-अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जगमोहन आनंद ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश को नशा मुक्त करने का जो सपना देखा था, उसे वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से ‘नशा मुक्त हरियाणा’ के उद्देश्य से साइक्लोथॉन यात्रा प्रदेश के विभिन्न जिलों में पहुंचकर जन-जन तक नशा मुक्ति का संदेश पहुंचा रही है। उन्होंने नशे को शरीर, धन और समाज के लिए हानिकारक बताते हुए कहा कि इन विषयों के प्रति समाज में जागरूकता लाना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम स्कूलों, कॉलेजों और कार्यस्थलों में युवाओं तक पहुंचने चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त हरियाणा बनाने में सरकार के साथ-साथ समाज की भी सक्रिय सहभागिता जरूरी है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से जनता और युवाओं के मन में एक सकारात्मक संदेश जाता है।
उन्होंने कहा कि यदि इस मुहिम के माध्यम से हम एक भी बच्चे को नशे से बचाने में सफल होते हैं, तो यह हमारे लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह एक व्यापक मुहिम का रूप ले सकती है और प्रदेश को नशे से मुक्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। उन्होंने इस प्रकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम को चलाने के लिए सरकार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद किया।
इस मौके पर महापौर रेनूू बाला गुप्ता ने यात्रा में शामिल साइकिलिस्ट का स्वागत करते हुए कहा कि ये संदेशवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के हरियाणा को नशा मुक्त करने के संदेश को पूरे प्रदेश में पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा हरियाणा नशा मुक्त हो, नशे की वजह से स्वास्थ्य खराब होने के साथ-साथ समाज में अनेक बुराईयां भी पनपती हैं। इस प्रकार के कार्यक्रमों द्वारा नशा मुक्त हरियाणा बनाने का एक बहुत अच्छा संदेश प्रदेश भर में पहुंच रहा है।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर ने साइक्लोथॉन यात्रा का स्वागत करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने इस मुहिम की शुरूआत की थी और वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में अभिभावकों को अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसके अतिरिक्त अगर दूसरे किसी के बच्चे भी अगर इस प्रकार की लत में पड़ जाते हैं तो उनका भी मार्गदर्शन कर उन बच्चों को नशे से मुक्त करवाने की कोशिश करनी चाहिए। ऐसे में अभिभावकों को भी सजग रहने की आवश्यकता है।
इस मौके पर एडीसी यश जालुका, एसडीएम अनुभव मेहता, तहसीलदार कृष्ण कुमार, कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. एम.के. गर्ग, डीएसपी नायब सिंह, डिप्टी सीएमओ सिम्मी कपूर, डीईओ सुदेश ठुकराल, पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता, यात्रा के संयोजक राजबीर शर्मा, अशोक सुखीजा, क्रिकेटर सुमित नरवाल, प्रियंका कटपाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता, मदन गुर्जर, एमसी जोगिंदर, संजय राणा सहित भाजपा के कार्यकर्ता तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
बॉक्स: विधायक जगमोहन आनंद साइक्लोथॉन यात्रा को झंडी दिखाकर यमुनानगर के लिए करेंगे रवाना।
करनाल के विधायक जगमोहन आनंद बतौर मुख्य अतिथि ‘एक साइकिल यात्रा-नशा मुक्ति के नाम’ नारे के साथ 18 अप्रैल को प्रातः: एनडीआरआई चौक से साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा को झंडी दिखाकर यमुनानगर के लिए रवाना करेंगे। इस मौके पर एनडीआरआई चौक पर ही आयुष विभाग की ओर से योगासन का अभ्यास करवाया जाएगा तथा खेल विभाग की ओर से विभिन्न खेल गतिविधियां आयोजित होंगीं। इसके अलावा जिला रेड क्रॉस सोसायटी व स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि साइक्लोथॉन यात्रा एनडीआरआई चौक से शुरू होकर नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव शामगढ़ से गुजरकर सलारू, इंद्री और खानपुर से होते हुए यमुनानगर जिले में प्रवेश करेगी। नीलोखेड़ी हलके में विधायक भगवानदास कबीरपंथी तथा इंद्री हल्के में विधायक रामकुमार कश्यप सहित भारी संख्या में लोगों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा।