डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में 13 अप्रैल को प्रदेश भर में चलेगा स्वच्छता अभियान
करनाल, 9 अप्रैल। स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने बताया कि 14 अप्रैल के बाद वे जिला स्तरीय कार्यशालाएं कर स्वच्छ भारत मिशन अभियान को गति देंगे। इसके तहत जिला स्तर पर ग्राम सचिवों और शहरी स्थानीय निकाय विभाग के सफाई निरीक्षकों की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इन कार्यशालाओं के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है।
चंडीगढ़ में स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने इस संबंध में मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात कर उन्हें कार्य योजना का पूरा ब्यौरा दिया तथा बताया कि प्रख्यात विद्वान व भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में 13 अप्रैल को सुबह 9 से 11 बजे तक प्रदेश भर में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन और जिला स्तरीय टास्क फोर्स के तत्वाधान में आयोजित होगा। इस अभियान के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्रमुख स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें स्थानीय निवासी और छात्र भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और प्रख्यात विद्वान डॉ. अंबेडकर के आदर्शों को सम्मान देना है। उन्होंने कहा कि यह स्वच्छता अभियान हमारे समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद करेगा।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। प्रदेश सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन को धरातल पर लागू करने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं जिसका सामुदायिक व सार्वजनिक क्षेत्र में प्रभाव स्पष्ट दिखाई दे रहा है। इस अभियान को और गति देने व हमारे प्रदेश के विकास में पंचायतों व शहरी स्थानीय निकाय की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए ग्राम सचिवों व निकाय विभाग के स्वच्छता निरीक्षकों की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए प्रदेश भर में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन करना अत्यंत आवश्यक है। इन कार्यशालाओं का उद्देश्य गांवों और शहरों में ठोस व तरल कचरा प्रबंधन को प्रभावी रूप से लागू करने के साथ इन अधिकारियों को नवीनतम तकनीकों, प्रशासनिक कौशलों और सामुदायिक विकास के क्षेत्र में नवीनतम जानकारियों से अवगत कराना होगा। उन्होंने कहा कि ग्राम सचिवों और स्वच्छता निरीक्षकों की जिला स्तरीय कार्यशालाओं का आयोजन स्वच्छ भारत मिशन के तहत किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता और स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है, इससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता और स्वास्थ्य में सुधार होगा और ग्राम पंचायतों और अन्य स्थानीय निकायों की क्षमता में वृद्धि होगी।