हरियाणा सहकारी चीनी मिल प्रसंघ लि.पंचकूला के प्रबंध निदेशक कैप्टन शक्ति सिंह द्वारा शाहाबाद सहकारी चीनी मिल का किया दौरा
शाहबाद/कुरुक्षेत्र, 9 अप्रैल। हरियाणा सहकारी चीनी मिल प्रसंघ लि.पंचकूला के प्रबंध निदेशक कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि हरियाणा राज्य की सभी सहकारी चीनी मिलो में शाहबाद सहकारी चीनी मिल ने गन्ना पिराई, शुगर रिकवरी, चीनी उत्पादन, बिजली निर्यात व गन्ना भुगतान के लिए प्रदेश में सर्वप्रथम स्थान हासिल किया है। अब तक शाहाबाद सहकारी चीनी मिल विभिन्न क्षेत्रों में 29 राष्ट्रीय अवार्ड व 5 राज्य स्तरीय अवार्ड जीत चुकी है जो आत्म निर्भर भारत व किसानों की आय को दोगुना करने जैसे संकल्पो को साकार करने की एक मिसाल बनी है।
हरियाणा सहकारी चीनी मिल प्रसंघ लि.पंचकूला के प्रबंध निदेशक कैप्टन शक्ति सिंह द्वारा शाहाबाद सहकारी चीनी मिल का दौरा किया गया तथा मिल की स्थिति का जायजा लिया गया। मिल के प्रबंध निदेशक श्री विरेन्द्र चौधरी, एच.सी.एस. व डिस्टलरी मैनेजर डा. आरके सरोहा द्वारा उनका स्वागत किया गया ।
हरियाणा राज्य की सभी सहकारी चीनी मिलो में गन्ना पिराई, शुगर रिकवरी, चीनी उत्पादन, बिजली निर्यात व गन्ना भुगतान के लिए प्रदेश में सर्वप्रथम रहने पर कैप्टन शक्ति सिंह द्वारा शाहाबाद सहकारी चीनी मिल प्रबंध कारिणी को बधाई दी। कैप्टन शक्ति सिंह द्वारा किसानों को किए गए समयबद्ध गन्ना भुगतान के लिए मिल के मुख्य लेखा अधिकारी राजीव कुमार धीमान की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इसके साथ-साथ मिल द्वारा अब तक की गई लगभग 60 लाख क्विंटल गन्ना पिराई तथा चीनी की 10.30 प्रतिशत रिकवरी के लिए मुख्य अभियन्ता सतबीर सिंह सैनी की सराहना की। मिल द्वारा अब तक 3.40 करोड़ बिजली यूनिट व 5.72 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया जा चुका है तथा उच्च स्तर की चीनी उत्पादन के चलते चीनी बिक्री के सर्वोत्तम रेट प्राप्त हो रहे है। कैप्टन शक्ति सिंह द्वारा एथेनॉल प्लांट चलाने बारे मिल के डिस्टलरी मैनेजर को निर्देश दिए।
कैप्टन शक्ति सिंह ने मिल प्रबन्धकारिणी द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों की पदोन्नति व एक्स-ग्रेसिया पॉलिसी-2019 के तहत की गई नियुक्तियों के लिए भी मिल प्रबन्धकारिणी व निदेशक मण्डल को बधाई दी।