डायरेक्टर पद के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोपी को किया गिरफ्तार ।

जिला पुलिस ने नकली हाईड्रोपावर प्लांट में डायरेक्टर पद के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्गदर्शन में थाना कृष्णा गेट पुलिस की टीम ने नकली हाईड्रोपावर प्लांट में डायरेक्टर पद के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोप में रविन्द्र कुमार वासी संजय कालोनी रोहतक को  गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 26 फरवरी 2021 को राजकुमार सैनी वासी बिशनगढ़ जिला कुरुक्षेत्र ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके साथी कमल ने उसकी मुलाकात रविन्द्र कुमार, विकास कुमार व रवि कुमार से करवाई तथा बताया कि तीनों सुमंगल हाईड्रोपावर प्लांट में डायरेक्टर हैं। उन्होंने बताया कि शिमला के पास ये सभी एक नया प्लांट लगा रहे हैं जिसका 70 प्रतिशत बैंक लोन करेगी व 30 प्रतिशत में वह उसको प्लांट में हिस्सेदारी देकर डायरेक्टर बना देंगे। जिसके बाद वह उनकी बातों में आ गया और उनके इस प्लांट के लिए 30 लाख रुपये उनके द्वारा दिए गये खाते में जमा करवा दिये। 6 महीने बीत जाने पर उसने रविन्द्र कुमार से पूछा कि प्लांट कब शुरू होगा तो वह कहने लगा कि उनको एनओसी नही मिली। काफी समय बीत जाने के बाद आरोपी ने कहा कि प्लांट में टाईम लगेगा वह सब मिलकर कोई और प्लांट खरीद लेते हैं  जिसकी एनओसी कम्पलीट है। लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी उन्होंने कोई प्लांट शुरू नही किया। जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी उसको जान से मारने व झूटे केस में फसा देने की धमकी दे रहे हैं । जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज करके जांच की गई।

            दिनांक 4 अप्रैल 25 को थाना कृष्णा गेट प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक पंकज कुमार व मुख्य सिपाही राकेश कुमार की टीम ने हाईड्रोपावर प्लांट में डायरेक्टर पद के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोप में रविन्द्र कुमार वासी संजय कालोनी रोहतक को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की माननीय अदालत से अग्रिम जमानत मंजूर होने पर रिहा कर दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *