नशामुक्त गांव व जनसम्पर्क अभियान के तहत डीएसपी पेहवा ने किया गांव बखाली खुर्द का दौरा।
कुरुक्षेत्र पुलिस, जिला कुरुक्षेत्र को नशामुक्त बनाने में जुटी है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में जिला को नशामुक्त बनाने को लेकर पुलिस के अधिकारियों के ग्रामीण दौरे लगातार जारी हैं। इसी कड़ी में शनिवार देर शाम को डीएसपी पेहवा श्री निर्मल सिंह ने गांव बखाली खुर्द गांव का दौरा कर ग्रामीणों के साथ बैठकों का आयोजन किया।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार देर शाम को डीएसपी पेहवा निर्मल सिंह ने गांव बखाली खुर्द में ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांवों को नशामुक्त बनाने की रणनीति तैयार की तथा गांवों को नशामुक्त करने तथा ग्रामीणों को नशे से दूर रखने को लेकर विचार-विमर्श किया। आमजन से बात करते हुए ने डीएसपी ने कहा कि पुलिस और आमजन अगर तालमेल के साथ कार्य करे तो नशे जैसी बुराई पर नियत्रंण पाया जा सकता है। उन्होंने बैठक में मौजूद व्यक्तियों को कहा कि यदि आपके गांव में कोई व्यक्ति नशा करता है या नशा बेचता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस थाना में दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। डीएसपी ने गांव के नौजवानों और बच्चो से अपील करते हुए कहा कि वो नशे से दूर रहकर पढाई और खेलों में अपने परिवार, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।
ग्रामीण दौरे के दौरान डीएसपी ने आमजन को साईबर क्राईम सें बचनें बारे भी जागरुक किया तथा साईबर हैल्पलाइन नम्बर 1930 के बारे जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि अपराध को रोकने के लिए आप सभी सतर्क रहें और सीसीटीवी कैमरा लगाकर पुलिस का सहयोग करें उप पुलिस अधीक्षक ने मौजूद ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी असामाजिक तत्व, संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे या किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत डायल 112 पर इसकी सूचना दें। उप पुलिस अधीक्षक ने ग्रामवासियों से ग्राम प्रहरी का सहयोग करने की अपील की ताकि अपराधो पर अंकुश लगाया जा सके। ग्रामीणों ने उप पुलिस अधीक्षक को पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक में गांव के सरपंच, पंचायत सदस्य व मौजिज व्यक्तियों ने भाग लिया।
अवैध असले सहित एक आरोपी गिरफ्तार, 1 देसी कट्टा व 1 जिन्दा रौंद बरामद ।
कुरुक्षेत्र पुलिस ने अवैध असले सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के मार्ग-निर्देश में अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने अवैध असला रखने के आरोपी विनय शर्मा वासी माडल टाऊन पानीपत को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 1 देसी कट्टा, 1 जिन्दा रौंद बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि 29 मार्च 25 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी मोहन लाल के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, मुख्य सिपाही महेश कुमार, सिपाही विकास व गाड़ी चालक मुख्य सिपाही संदीप कुमार की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में पीपली चौंक कुरुक्षेत्र के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि विनय शर्मा वासी माडल टाऊन पानीपत के पास एक देसी कट्टा है जो उमरी चौंक के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक मे घुम रहा है। अगर उमरी चौंक पहुंचकर निगरानी की जाये तो विनय शर्मा अवैध असले सहित काबू आ सकता है। सूचना पर पुलिस टीम ने उमरी चौंक पहुंचकर निगरानी शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को एक नौजवान लडका उमरी चौंक के पास घुमता हुआ दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम ने नाजायज असला होने के शक के आधार पर काबू किया। पुलिस टीम द्वारा नामपता पूछने पर उसने अपना नाम विनय शर्मा वासी माडल टाऊन पानीपत बताया। पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 1 देसी कट्टा 1 जिन्दा रौंद बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना सदर थानेसर में आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके पीएसआई प्रमोद कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।
मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोपी को किया गिरफ्तार।
जिला कुरुक्षेत्र पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल नेतृत्व में अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में प्रकाश उर्फ़ प्रकाशी वासी मिया बस्ती चीका जिला कैथल को गिरफ्तार करके चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 20 मार्च 25 को थाना शहर पेहवा पुलिस को दी अपनी शिकायत में जसतार सिंह वासी टीकरी जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि दिनांक 15 मार्च को वह अपनी मोटरसाईकिल लेकर गुरद्रारा बाहली साहिब पेहवा टेलर के दुकान पर गया था। उसने अपनी मोटरसाईकिल को तेलार्की दुकान के सामने खड़ी करके अंदर चला गया।कुछ समय बाद जब वह वापस आया तो उसको उसकी मोटरसाईकिल वहां नही मिली। जिसको कोई नामपता नामालूम चोर चोरी करके ले गया है। जिसकी शिकायत पर थाना शहर पेहवा में मामला दर्ज करके जांच की गई। बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1को दी गई ।
दिनांक 29 मार्च 2025 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहनलाल के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक रणधीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, लखन सिंह, मुख्य सिपाही गुरमेज, ललित कुमार, नरेश कुमार व प्रदीप कुमार की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोपी प्रकाश उर्फ़ प्रकाशी वासी मिया बस्ती चीका जिला कैथल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद हुई। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।
पेहवा मेले में महिला से सोने की चोरी करने की 2 महिला आरोपी गिरफ्तार ।
जिला पुलिस ने पेहवा मेले में महिला से सोने की चैन चोरी करने की 2 महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने पेहवा मेले में महिला से सोने की चैन चोरी करने के आरोप में जोलिया जिला संगरूर व साधोहेडी जिला पटियाला वासी दो महिलाओं को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 29 मार्च 25 को सैक्टर-89 मोहाली वासी एक महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह पेहवा मेले में अपने परिवार के साथ आई थी। जब वह सरस्वती गेट के पास आई तो 4/5 महिलाओं ने उसको बातों में उलझा लिया। कुछ देर बाद उसने देखा कि उसके गले की चैन चोरी कर ली है। जिसकी शिकायत पर थाना शहर पेहवा मे मामला दर्ज करके जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौपीं गई।
दिनांक 29 मार्च 25 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी सुरेन्द्र कुमार के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक शरनजीत सिंह व महिला सिपाही मीना की टीम ने पेहवा मेले में महिला से सोने की चैन चोरी करने के आरोप में जोलिया जिला संगरूर व साधोहेडी जिला पटियाला वासी दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। बाद में महिला आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया।
घर से चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार ।
जिला पुलिस ने घर से चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल नेतृत्व में थाना शाहबाद पुलिस टीम ने घर से चोरी करने के आरोप में मोहम्मद साहिल वासी रतनगढ़ जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि 8 मार्च 25 को थाना शाहबाद पुलिस को दी अपनी शिकायत में कुलजीत सिंह वासी शाहबाद ने बताया कि उसके घर से किसी नामालूम चोर ने 50 किलो सरसों का कट्टा चोरी कर लिया। जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके जांच की गई।
दिनांक 29 मार्च 25 को थाना शाहबाद के अंतर्गत हुडा पुलिस चौंकी प्रभारी के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार की टीम ने घर दुकान से चोरी करने के आरोप में मोहम्मद साहिल वासी रतनगढ़ जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से 500 रुपये बरामद हुए । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।
मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोपी को किया गिरफ्तार।
जिला कुरुक्षेत्र पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल नेतृत्व में अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में हर्ष वासी इंद्रा कालोनी मुतर्जापुरहाल वासी दिवान कालोनी पेहवा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 20 मार्च 25 को थाना शहर पेहवा पुलिस को दी अपनी शिकायत में जसतार सिंह वासी टीकरी जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि दिनांक 15 मार्च को वह अपनी मोटरसाईकिल लेकर गुरद्रारा बाहली साहिब पेहवा टेलर के दुकान पर गया था। उसने अपनी मोटरसाईकिल को तेलार्की दुकान के सामने खड़ी करके अंदर चला गया । कुछ समय बाद जब वह वापस आया तो उसको उसकी मोटरसाईकिल वहां नही मिली। जिसको कोई नामपता नामालूम चोर चोरी करके ले गया है। जिसकी शिकायत पर थाना शहर पेहवा में मामला दर्ज करके जांच की गई। बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1को दी गई ।
दिनांक 29 मार्च 2025 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरिक्षक सुरेन्द्र कुमार के मार्गनिर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुधीर कुमार की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोपी हर्ष वासी इंद्रा कालोनी मुतर्जापुरहाल वासी दिवान कालोनी पेहवा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया।
लिफ्ट लेकर कार सवार से मारपीट व छीनाझपटी करने के मामले का एक और आरोपी गिरफ्तार
जिला पुलिस ने लिफ्ट लेकर कार सवार से मारपीट व छीनाझपटी करने के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने कार सवार से छीनाझपटी व मारपीट करने के आरोप में सुमित उर्फ़ मोनू वासी शाहबाद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 15 मार्च 25 को देशराज वासी लक्की कालोनी शाहबाद ने बताया कि वह 45 साल से बैटरी रिपेयर व बैटरी को किराये पर देने का काम करता है। दिनांक 15 मार्च को वह गांव मोहडी में किसान को किराये पर बैटरी देकर शाहबाद वापस आ रहा था। जब वह नौगजा पीर के पास आया तो 2 लडकियों व 1 लडके ने उससे लिफ्ट मांगी उसने उनको अपनी कार में बैठा लिया। लड़का उसकी चलती कार में पीछे की सीट से उठकर आगे आ गया। जब उसने मारकंडा पुल पार किया तो उन्होंने कार रोकने के लिए कहा। जैसे ही उसने कार रोकी तो उन सबने मिलकर उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी। हाथापाई के बाद वह उसकी जेब से करीब 4 हजार रुपये, मोबाईल फ़ोन व कार की चाबी लेकर मौके से भाग गये। जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद मे मामला दर्ज करके जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौपीं गई। दिनांक 2 मार्च 25 पीएस आई विनय कुमार व महिला एसपीओ मीना देवी की टीम ने मामले में शाहबाद वासी दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया था । आरोपी महिलाओं को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया था ।
दिनांक 29 मार्च 25 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी सुरेन्द्र कुमार के मार्ग-निर्देश में पीएस आई विनय कुमार, उप निरीक्षक शरनजीत सिंह, संदीप कुमार, हवलदार प्रवेश कुमार, सिपाही सतबीर सिंह, विकास कुमार व महिला एसपीओ मीना देवी की टीम ने कार सवार से छीनाझपटी व मारपीट करने के आरोप में सुमित उर्फ़ मोनू वासी शाहबाद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया।