=मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशाुनसार शहर में नपा की तरफ से सडक़ों, पाइप लाइन और 1 से 15 वार्ड तक लोहे के बैंच स्थापित करने पर खर्च किया गया 2 करोड़ 88 लाख का बजट, जल्द शुरू हो जाएगा सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य
लाडवा 27 मार्च। मुख्यमंत्री के कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी ने कहा कि लाडवा शहर की सीवरेज व्यवस्था पर प्रदेश सरकार की तरफ से 2 करोड़ 76 लाख रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। इस कार्य को जल्द पूरा करने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा आदेश दिए गए है। इन आदेशों के बाद जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से सीवरेज लाइन बिछाने की परियोजना तैयार कर ली है। इस परियोजना को शीघ्र अमलीजामा पहनाया जाएगा। अहम पहलु यह है कि नगरपालिका की तरफ से शहर में विभिन्न वार्डों के गलियों व सडक़ों के निर्माण करने तथा पाइप लाइन डालने तथा वार्डो में लोहे के बैंच स्थापित करने के साथ-साथ अन्य 24 विकास कार्यों को पूरा कर लिया है। इन विकास कार्यों पर 2करोड़ 88 लाख रुपए का बजट खर्च किया गया है।
मुख्यमंत्री के कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी ने आज यहां बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में लाडवा हल्का का चंहुमुखी विकास तेज गति के साथ किया जा रहा है। इस हल्का की लोगों की आशा के अनुरूप विकास कार्य करवाए जा रहे है। इस शहर के लोगों की सालों पुरानी मांग को पूरा करने के साथ-साथ लोगों को पानी निकासी की समस्या से निजात दिलवाने के लिए परियोजना तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि रामकुंडी चौक से लेकर राक्षी ड्रेन के दोनों तरफ आरसीसी पाईप लाइन बिछाई जाएगी। इस पाइप लाइन के बिछाने पर करीब 1करोड़ 30 लाख रुपए की अनुमानित लागत आएगी।
उन्होंने कहा कि शहर में अंबेडकर चौक से बीडीपीओ आफिस तक दोनों तरफ आरसीसी की पाइप लाइन बिछाने पर 97 लाख 44 हजार रुपए और रामकुंडी चौक से पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस तक आरसीसी पाइप लाइन बिछाने के कार्य पर 73 लाख रुपए की अनुमानित लागत आएगी। इस परियोजना पर जल्द कार्य ्रशुरू कर दिया जाएगा। इस परियोजना के पूरा होने से शहरवासियों को पानी की निकासी की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार नगरपालिका की तरफ से 24 विकास कार्यों को पूरा कर लिया गया है। इन विकास कार्यों पर 2 करोड़ 88 लाख का बजट खर्च किया गया है।
शहर के वार्डों में बनी गलियां और बिछी पाइप लाइन
कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी ने कहा कि शहर के वार्ड नंबर 1, 4, 5,7,8 और 9 में विभिन्न गलियों के निर्माण कार्य पर 90 लाख रुपए का बजट खर्च किया गया है। इसी तरह वार्ड 3, 4, 5, 6, 7,8,10, 11, 12,13,14 और 15 में गलियों की मुरम्मत, पीवीसी पाइप लाइन, नालियों, पुलिया व जाल इत्यादि विकास कार्य पूरे किए गए है। इन विकास कार्यों पर 1 करोड़ 20 लाख का बजट खर्च हुआ है। उन्होंने कहा कि लाडवा वार्ड नंबर 5 में अशोक के घर से संदीप छाबड़ा के घर तक गली में दोनों तरफ पीवीसी की पाइप लाइन बिछाने पर 15 लाख रुपए खर्च हुआ है। इसी तरह वार्ड 5,6,10 में गली के दोनों तरफ पीवीसी पाइप लाइन डालने पर 45 लाख रुपए का बजट खर्च हुआ है। इसके अलावा वार्ड 10 में हरिजन चौपाल का निर्माण कार्य पूरा करने पर 10 लाख और वार्ड 1 से 15 तक लोहे के बैंच लगाने पर 8 लाख रुपए खर्च हुआ है।