इब्रो इंडिया 8 सालों में अब तक 250 से अधिक प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को दे चुकी है नगद अवार्ड
पी.एम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ मा. विद्यालय में हुआ कार्यक्रम आयोजित
करनाल, 25 मार्च : इब्रो इंडिया द्वारा आज करनाल के पी.एम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ मा. विद्यालय में एक मेधावी विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश भर के 30 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को नगद कल्पना चावला अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। इन विद्यार्थियों ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की 10वीं परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्कूल के प्राचार्य महेन्द्र नरवाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इब्रो इंडिया के एच.आर हेड यशपाल केहरवाला ने की। इस मौके पर इब्रो इंडिया के एच.आर हेड यशपाल केहरवाला ने कहा कि इब्रो इंडिया भारत में सामाजिक सहभागिता कार्यक्रम के तहत समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दे रही है। कम्पनी द्वारा खेलों के साथ-साथ शिक्षा में भी प्रतिभाओं को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इसके अलावा स्वास्थ्य और समाज सुधार के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत इब्रो इंडिया बेटियों को पढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इब्रो इंडिया हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी की परीक्षाओं में मेरिट में आने वाली 30 बेटियों को हर साल अंतरिक्ष परी कल्पना चावला के नाम से नगद अवार्ड देती है। जिसके तहत कम्पनी प्रत्येक विद्यार्थी को 21 हजार रुपए का नकद प्रोत्साहन राशि देती है। यह सिलसिला बीते 8 सालों से जारी है। अब तक वह 250 से ज्यादा विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार दे चुकी है। वहीं पर कम्पनी ने कोरोना काल में कल्पना चावला मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया था। समय-समय पर स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सहायता मुहैया करवाते रहते है। खेलों के क्षेत्रों में भी हरियाणा की वल्र्ड चैंपियन किक बॉक्सिंग महिला खिलाड़ी मधु को भी नगद सहायता मुहैया करवाई थी। इस मौके पर मुख्यातिथि स्कूल प्राचार्य महेन्द्र सिंह नरवाल ने कहा कि इब्रो इंडिया बेहतर कार्य कर रही है। इसका अन्य कंपनियों को भी अनुसरण करना चाहिए। बेटियों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। इस मौके पर विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके स्कूल के प्राचार्यों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हरियाणा स्कूल ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष सतिंदर नेहरा, अमन शर्मा, सीमा गुजराल, विनोद ठाकुर, सुरेंद्र पाल, सतीश सैनी, संजय शर्मा, रविन्द्र कौर सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
बॉक्स
इन विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
इब्रो इंडिया कम्पनी के एच.आर हेड यशपाल केहरवाला ने बताया कि जिन 30 प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया उनमें कुसुम, पल्लवी, नीतू, लखी प्रिया, दिव्या, विनीता, साक्षी, महक, वर्षा देवी, आरती, वंशिका, नीतू, वर्षा, परमजीत, भूमि, राखी, रशमी, तनूजा सिंहमार, भारती, शुभ लक्ष्मी, अन्नू, मीना, ज्योति, एकता, नितिशा, समरीन, स्वाति, कतिका शर्मा, भारती, कनिका शामिल रहे।
बॉक्स
शिक्षा के क्षेत्र में सम्मान हासिल कर खुश हुई बेटियां : इब्रो इंडिया कंपनी के एच.आर हेड यशपाल सिंह केहरवाला सहित कंपनी के तमाम अधिकारियों ने जब बेटियों को सम्मानित किया तो बेटियां खुशी से झूमने लगी। बेटियों ने इब्रो इंडिया कंपनी का आभार जताया। इस मौके पर यशपाल केहरवाला ने कहा कि जब बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में उनकी मेहनत और सफलता के लिए सम्मान मिलता है, तो वे न केवल खुश होती हैं, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। यह समाज में महिलाओं और लड़कियों के शिक्षा में योगदान की अहमियत को बताता है। जब बेटियां शिक्षा के माध्यम से सफलता प्राप्त करती हैं, तो यह न केवल उनके व्यक्तिगत जीवन में बदलाव लाता है, बल्कि पूरे समाज को भी एक सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाता है।
