मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के करीब 36 हजार लाभार्थियों के बैंक खातों में पहली किस्त के 151 करोड़ रुपये ऑनलाइन किए ट्रांसफर
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत करनाल जिला को करीब साढ़े पांच हजार गरीब परिवारों के मकान हुए स्वीकृत, एडीसी ने जिले के 100 गरीब परिवारों के बैंक खातों में पहली किस्त के 45 लाख रुपये किए ट्रांसफर, शेष के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद की जाएगी राशि ट्रांसफर

करनाल, 20 मार्च। अतिरिक्त उपायुक्त यश जालुका ने वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की वीसी के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत जिला में 5559 पात्र लाभार्थियों के मकान निर्माण की स्वीकृति आ चुकी है। इनमें से आज मौके पर ही 100 पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में पहली किस्त के 45 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए हैं और शेष पात्र लाभार्थियों के दस्तावेज सत्यापन के बाद राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि जिला में करीब 10328 गरीब परिवारों के मकान बनाने का लक्ष्य निर्धारित है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टीम द्वारा घर-घर जाकर पात्र व्यक्तियों का सर्वे किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो पात्र परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ नहीं ले पाए हैं, उनके लिए सरकार द्वारा दोबारा से अब पोर्टल खोल दिया गया है। पात्र व्यक्ति इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाकर सरकार की योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों को पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित करें और ज्यादा से ज्यादा पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण करवाएं। इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव कुमार तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मौजूद रहे।
बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीरवार को चंडीगढ़ से वीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 36 हजार पात्र लाभार्थियों को उनके बैंक खातों में मकान निर्माण हेतु करीब 151 करोड़ रुपये की प्रथम किस्त ट्रांसफर की और लाभार्थियों को बधाई दी तथा प्रशासनिक अमले का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत ही खुशी एवं गर्व महसूस हो रहा है कि इस राशि से गरीब व्यक्ति का मकान बनाने का सपना साकार होगा। अब गरीब व्यक्ति की पूरी हो रही है हर आस, मिल रहा पक्का आवास । मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हर गरीब का अपना घर हो और इस सपने को अमलीजामा पहनाने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई हुई है और हमने उनके इस अभियान की गति को और तेज करने के लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास योजना चलाई हुई है। इन दोनों योजनाओं के फलस्वरूप जिन परिवारों के पास मकान बनाने के लिए जगह नहीं थी, उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत जगह दी जा रही है और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण के लिए राशि उपलब्ध करवाई जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत ग्रामीण इलाकों में 28815 मकानों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, 4238 मकान निर्माणाधीन हैं। इसके लिए अभी तक लाभार्थियों को 414 करोड़ 32 लाख रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई है। प्रदेश सरकार द्वारा भी मुख्यमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत 62 गांवों में 4332 लाभार्थियों को 100-100 गज के प्लाट आवंटित किए हैं। अन्य गांवों में भी जरूरतमंद परिवारों को जल्द प्लाट उपलब्ध करवाए जाएंगे। ऐसे परिवार पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा कर अपने पक्के मकान के सपने को पूरा कर सकते हैं। हमारी सरकार हर व्यक्ति के सर पर छत देने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत प्रदेश में शहरी क्षेत्र में अब तक 76141 लोगों को मकान बनाने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *