विधायक ने की बजट की सराहना, कहा विकसित हरियाणा बनाने के लिए होगा कारगर साबित

असंध /करनाल, 17 मार्च।        विधायक योगेन्द्र राणा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा वित्तमंत्री के रूप में पेश किये गए बजट का स्वागत किया और इसकी सराहना करते हुए कहा कि यह बजट गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं व सभी वर्गो के हितों के लिए लाभकारी रहेगा तथा विकसित हरियाणा बनाने के लिए कारगर साबित होगा।
विधायक ने बताया कि आम बजट में कृषि क्षेत्र हो, पशुपालन एवं डेयरी और मत्स्य पालन, युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता, पंचायती राज संस्थान और ग्रामीण विकास, शहरी विकास, नगर एवं ग्राम आयोजना, सडक़ें, रोजगार के मुद्दे,  सहकारिता, खेल, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, श्रमिकों, पर्यावरण और वन, उद्योगों, सिंचाई एवं जल संसाधन, परिवहन और नागरिक उड्डïयन इत्यादि सभी क्षेत्रों के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताया।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा पिछले 10 वर्षों में प्रदेश की लगभग 2145 अनाधिकृत आवासीय कॉलोनियों को नियमित किया गया है और आगे भी नॉर्म पूरा करने वाली अवैध कॉलोनियों को नियमित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसी महिला किसान जो डेयरी स्थापित करने हेतु 1 लाख रुपये तक का ऋण लेती हैं, उनको ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। उनके ब्याज का पूरा भार सरकार वहन करेगी। महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में कृषि, बागवानी, पशुपालन एवं मत्स्य पालन विभागों की विभिन्न योजनाओं को महिला उन्मुखी बनाया जायेगा एवं किसी भी योजना में भी महिलाओं द्वारा लिए गए पहले 1 लाख रुपये तक के ऋण पर कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि धान की ऐसी बुआई अर्थात डीएसआर की अनुदान राशि 4 हजार रुपये प्रति एकड़ से बढ़ाकर 4500 रुपये का प्रस्ताव रखा गया है। इसी प्रकार धान की पराली का प्रबंधन करने वाले किसान को एक हजार रुपये की राशि को प्रति एकड़ अनुदान राशि बढ़ाकर, 1200 रुपये प्रति एकड़ करने का प्रस्ताव रखा गया है। मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत धान की खेती छोड़ने वाले किसानों को मिल रही अनुदान राशि को 7 हजार रुपये प्रति एकड़ से बढ़ाकर 8 हजार रुपये प्रति एकड़ करने की घोषणा की है। साथ ही, जो ग्राम पंचायतें अपनी काश्त लायक भूमि को धान उगाने के लिए पट्टे पर देने की बजाय खाली छोड़ेंगे, उन्हें भी अब यह प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करवायी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *