रेवाड़ी नगर परिषद हाउस की बजट बैठक विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई
बजट बैठक में शहर के विकास के लिए 91.19 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया।
रेवाड़ी नगर परिषद कार्यालय के सभागार में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अध्यक्षता में सदन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आठ में से पांच एजेंडों पर पार्षदों ने सहमति जताई जबकि तीन एजेंडे एतराज के चलते लंबित रखे गए हैं। बैठक में सर्कुलर रोड का नाम शहीद राव तुलाराम मार्ग करने का निर्णय लिया गया। बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 में नगर परिषद की आय के बारे में पार्षदों को जानकारी दी गई। नगर परिषद कार्यालय के नए भवन का निर्माण करने का मुद्दा उठाया गया। नगर परिषद के ईओ संदीप मलिक ने बताया कि सेक्टर-16 में एचएसवीपी की करीब 1.92 एकड़ भूमि चिह्नित की गई है। इस भूमि के लिए एचएसवीपी की ओर से 13.21 करोड़ रुपये की माग की गई है। इस भूमि पर नप कार्यालय भवन का निर्माण करवाया जाना है। बैठक में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बताया गया कि सर्कुलर रोड का नाम बदलकर अमर शहीद राव तुलाराम मार्ग किया जाएगा। तीसरा एजेंडा चौधरी रणबीर हुड्डा चौक से लेकर राव अभय सिंह चौक होते हुए झज्जर रोड तक (हुडा बाईपास) का नाम पूर्व मुख्यमंत्री राव बिरेंद्र सिंह मार्ग करने को लेकर था जिसपर सभी ने सहमति जताई है।
नगर परिषद हाउस की बैठक में आठ एजेंडे रखे गए जिसमें से पांच पर पार्षदों ने सहमति जताई है। तीन एजेंडे पर एतराज जताया जो लंबित हैं। शहर के विकास को लेकर जरूरी कदम उठाए गए हैं। कुछ माह में शहर का स्वरूप बदला हुआ दिखाई देगा। इसके लिए ठोस रणनीति भी बनाई गई है। अमर शहीद राव तुलाराम पार्क में राव तुलाराम की प्रतिमा लगाने पर सहमति बनी। दिल्ली रोड पर एनएच 71 फ्लाईओवर के पास नगर परिषद की सीमा पर चौक का नाम गोरक्षक देवेंद्र यादव उर्फ सोनू सरपंच के नाम करने का भी एजेंडा था जिसपर पार्षदों ने सहमति जताई।
नगर परिषद की चेयरपर्सन पूनम यादव ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए नगर परिषद ने 91.19 करोड़ रुपये का बजट बनाया है। वित्त वर्ष 2024-25 में हुई आय की जानकारी दी गई। नगर परिषद की चेयरपर्सन पूनम यादव ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में करीब 72.50 करोड़ रुपये का बजट बनाया गया था। 51.75 करोड़ रुपये की आय नगर परिषद को अभी तक हो चुकी है। अभी मार्च का महीना समाप्त होने को 16 दिन बाकी हैं। चेयरपर्सन का कहना है कि 16 दिनों के अंदर अधिक से अधिक विभिन्न स्रोतों से इनकम होगी और जितना बजट बनाया गया था वह पूरा हो जाएगा। इसके लिए नगर परिषद के अधिकारी तत्परता से कार्य पर जुट चुके हैं और विभिन्न स्रोतों से पैसा आए, इसे लेकर ठोस योजना भी बनाई गई है। बैठक में चेयरपर्सन पूनम यादव और विधायक लक्ष्मण सिंह यादव मौजूद रहे।
बैठक में तीन मुद्दे लंबित रह गए। इनमें मोहल्ला बंजारवाड़ा का नाम बदलकर मोहल्ला धर्मपुरा रखने, पर हुई चर्चा। मोहल्ला सैय्यद सराय का नाम बदलकर होहल्ला कर्मपुरा करने, मोल्ला कुतुबपुर का नाम बदलकर हेमचंद्र विक्रमादित्य नगर करने पर चर्चा हुई लेकिन तीनों मुद्दों को लंबित रखा गया।
बैठक में वार्ड नंबर 5 के पार्षद लोकेश यादव ने बताया कि शहर में बेसहारा गोवंशों, कुत्तों और बंदरों की संख्या बढ़ चुकी है। पशुओं के चलते रोजाना हादसे होते रहते हैं। ऐसे में पशुओं को पकड़ा जाए। उन्होंने यह भी बताया कि शहर में जगह-जगह पर सीवर के ढक्कन खुले हुए हैं, सीवर ओवरफ्लो, सीवर की लाइन भी कई जगह पर खराब हो रखी है। जगह-जगह गंदगी देखने को मिलती है। आउटर साइड कॉलोनियों के घर के नंबर तक नहीं है। इस पर भी ध्यान दिया जाए। विधायक लक्ष्मण सिंह ने अधिकारियों को कार्य करने की हिदायत दी है। वार्ड नंबर 23 के पार्षद भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि शहर में प्रॉपर्टी आईडी का सर्वे याशी कंपनी ने किया था लेकिन नगर परिषद में जो नियमित भूमि थी, उसे नियमित शामिल नहीं किया गया। शहर की काफी कालोनियों में जहां प्रॉपर्टी आइडी बनी हुई थी, उनको पोर्टल से हटा दिया, जिससे लोग मकान दुकान बेच नहीं सकते हैं न खरीद सकते हैं। कई व्यक्तियों को मकान व दुकान मजबूरी के कारण बेचनी है। मगर प्रॉपर्टी आइडी की खामियों के कारण वह बेच नहीं पा रहा है शहर की जनता बहुत परेशान है।