जगमोहन आनंद ने विकास कार्यों के लिए सीएम और प्रदेश सरकार का किया धन्यवाद
बजट सत्र के अवसर पर राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में हुए शामिल
करनाल, 11 मार्च- करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा में कविता की पंक्तियां गुनगुनाई। उन्होंने बजट सत्र के अवसर पर राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में हिस्सा लिया। इस दौरान अपना वक्तव्य देते हुए उन्होंने हरियाणा सरकार के विकास कार्यों पर मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सौम्य व्यक्तित्व, कर्मठत के लिए एक कविता गुनगुनाई। जिसके शब्द थे कि- मुझे आगे बढ़ना है सूरज की तरह चमकना है, मुझे खुद से लड़ना है तारों की तरह चमकना है, मुझे अब ना किसी से डरना है, सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ना है, मुझे अब नया वक्त बनाना है, मुझे मेरा हरियाणा निखारना है, मुझे आगे बढ़ना है, मुझे बार-बार प्रयास करना है, मुझे प्रदेश को आगे बढाना है, सूरज की तरह हरियाणा को चमकाना है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा जो सबसे पहले सबसे गरीब के उत्थान की बात कही गई है, उसका मैं हदय से अभिनन्दन करता हू। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन पर चलते हुए सभी पिछड़े और वंचित वर्गों के कल्याण और उत्थान के लिए जो ठोस कदम उठाये जा रहे हैं, उसके लिए सरकार की जितनी प्रशंसा की जाए, वह कम है। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अन्तर्गत कम आय वाले परिवारों के बुजुर्गों को अयोध्या तीर्थ की यात्रा एवं हाल ही में प्रयागराज में हुए महाकुम्भ में संगम स्नान भी करवाया गया है। हैप्पी योजना‘ के तहत प्रदेश के 11 लाख 64 हजार 692 लोगों ने दिसम्बर, 2023 से अब तक कुल 42.14 करोड़ किलोमीटर मुफ्त यात्रा की है।
हरियाणा एकमात्र राज्य जहां एमएसपी पर हो रही फसलों की खरीद
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि सरकार की जो नीतियां किसान-कल्याण पर केन्द्रित हैं। हरियाणा देश का एकमात्र राज्य है, जहां न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सभी चैबीस फसलों की खरीद की जाती है। गत वर्ष मानसून देरी से आने के कारण किसानों को खरीफ फसलों की बिजाई के लिए अतिरिक्त संसाधन जुटाने पड़े। उन्हें राहत के लिए हर किसान को दो हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से तेरह सौ पैंतालीस करोड़ रुपये का बोनस दिया गया है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 14 अक्तूबर, 2024 को सात सौ पचास रुपये और आंगनवाड़ी सहायिकाओं के मानदेय में चार सौ रुपये मासिक की बढ़ोतरी की गई है। प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से महिला उत्थान के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं।
पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्यों का मानदेय बढ़ाया
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना‘ के तहत 1,068 करोड़ रुपये की लागत से 2,447 किलोमीटर लम्बी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और 49 किलोमीटर लम्बी सड़कों का कार्य प्रगति पर है। जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, पंचायत समिति अध्यक्ष, पंचायत समिति उपाध्यक्ष, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच तथा पंच, सभी का मानदेय बढ़ाया गया है। शहरों की मूलभूत नागरिक सुविधाओं से वंचित क्षेत्रों में नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2015 से लेकर अब तक 2,145 अवैध कॉलोनियां नियमित की गई हैं। अंतर्राष्ट्रीय गीता