कुरुक्षेत्र 6 मार्च। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर एआर चौधरी ने कहा कि भारत सरकार के आदेशानुसार विकसित भारत 2047 के विषय को जहन में रखकर विकसित भारत युवा संसद का आयोजन किया जा रहा है। इस जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र,अंबाला, यमुनानगर और पंचकुला से युवा भाग लेंगे।
डीन प्रोफेसर एआर चौधरी वीरवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार मेरा भारत पोर्टल के माध्यम से विकसित भारत युवा संसद के तहत आयोजित भाषण प्रतियोगिता के कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि विकसित भारत युवा संसद का उद्देश्य जिला,राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विचार विर्मश के माध्यम से युवाओं की सोच एवं राय को प्रदर्शित करना है। नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा कार्यक्रम अधिकारी निशा ने कहा कि जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदक की आयु 1 फरवरी 2025 को 18 से 25 वर्ष की होनी चाहिए। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को मॉय भारत पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन करना होगा। इसके बाद प्रतिभागी युवा को अपने भाषण प्रस्तुति की एक मिनट की वीडियो विकसित भारत का आपके अनुसार अभिप्राय विषय पर रिकॉर्ड कर मॉय भारत पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।
नोडल अधिकारी डा. आनंद कुमार ने कहा कि एक मिनट की वीडियो बनाकर मॉय भारत पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद इसका विश्लेषण 150 वीडियो बनाने वाले प्रतिभागियों को केयू में होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 10 युवाओं को शार्ट लिस्ट किया जाएगा जो भविष्य में राज्य स्तर पर होने वाले विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि इसी श्रृंखला में राज्य स्तर पर 3 विजेता प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा।