वार्ड नंबर-5 के निर्दलीय उम्मीदवार सचिन पांचाल और निर्दलीय उम्मीदवार अश्विनी कुमार ने दिया समर्थन

करनाल, 23 फरवरी- करनाल के विधायक जगमोहन आनंद की अगुवाई में रविवार को फिर से दो निर्दलीय विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी के मेयर और पार्षद उम्मीदवारों को अपना समर्थन दे दिया। वार्ड -5 के निर्दलीय उम्मीदवार सचिन पांचाल और इसी वार्ड के निर्दलीय उम्मीदवार अश्विनी कुमार ने अपना समर्थन भाजपा की मेयर प्रत्याशी रेनू बाला गुप्ता और भाजपा पार्षद को दे दिया।

रविवार दोपहर सैक्टर-9 में स्थित भाजपा कार्यालय कर्ण कमल में विधायक जगमोहन आनंद की अगुवाई में आजाद प्रत्याशी सचिन पांचाल जिनका चुनाव चिन्ह जीप था। इसी तरह आजाद पार्षद अश्विनी कुमार जिनका चुनाव चिन्ह उगता सूरज था, उन्होंने अपना समर्थन भाजपा की मेयर रेनू बाला गुप्ता और वार्ड -5 के भाजपा से पार्षद उम्मीदवार सुभाष चंद्र काम्बोज को दिया।

इसके उपरांत करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत निश्चित नजर आ रही है। जिस तरह से हर दिन निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा के उम्मीदवारों को समर्थन दे रहे हैं, इससे साफ पता चल रहा है कि भाजपा की जीत निश्चित है। उन्होंने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में तेज गति से विकास हो रहा है। इन्हीं विकास कार्यों के रिपोर्ट कॉर्ड को लेकर भाजपा उम्मीदवार जनता के बीच जा रहे हैं, जनता का अपार स्नेह मिल रहा है। इस निकाय चुनाव में मेयर प्रत्याशी रेनू बाला गुप्ता और सभी वार्डों के भाजपा प्रत्याशी एकतरफा जीत दर्ज करेंगे।

इस अवसर पर भाजपा के कार्यकारी जिला अध्यक्ष बृज गुप्ता, पूर्व विधायक रमेश कश्यप, पवन वालिया व अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *