‘नो ड्यूज सर्टिफिकेट’ देने के लिए होगा सिंगल विंडो ओपरेटिव सिस्टम स्थापित, 17 फरवरी तक भरे जाएंगे नामांकन पत्र
कुरुक्षेत्र 13 फरवरी- जिला नगर आयुक्त सतेन्द्र सिवाच ने कहा कि नगर परिषद थानेसर में अध्यक्ष व पार्षद पद, नपा लाडवा उप चुनाव में वार्ड नंबर 11 के पार्षद पद व इस्माइलाबाद उप चुनाव में नपा अध्यक्ष पद के लिए दूसरे दिन भी किसी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। इन नगर निकाय चुनावों के लिए प्रत्याशी 17 फरवरी तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते है।
डीएमसी सतेन्द्र सिवाच ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में नामांकन प्रक्रिया चल रही है। अभी तक थानेसर, लाडवा और इस्माइलाबाद से किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है, हालांकि बहुत व्यक्ति नामांकन के लिए फार्म लेकर जा रहे है। उन्होंने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए संबंधित नगर परिषद् और नगर पालिका क्षेत्र में ‘नो ड्यूज सर्टिफिकेट’ देने के लिए सिंगल विंडो ओपरेटिव सिस्टम स्थापित की जाएगी, ताकि चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों को एक ही जगह पर ‘नो ड्यूज सर्टिफिकेट’ मिल सके।
उन्होंने कहा कि सिंगल विंडो ओपरेटिव सिस्टम पर नगर परिषद, नगर पालिका, को ऑपरेटिव सोसाइटी, प्राथमिक कृषि सहकारी समिति, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, जिला प्राथमिक सहकारी कृषि ग्रामीण बैंक, बिजली विभाग से सम्बंधित ‘नो ड्यूज सर्टिफिकेट’ मिल सकेंगे।