शाहबाद 31 जनवरी। हरियाणा राज्य बाल कल्याण की उपाध्यक्षा सुमन सैनी ने कहा कि शाहबाद सहकारी चीनी मिल ने हमेशा राष्टï्र लेवल पर सराहनीय कार्य करने पर एक मुकाम हासिल किया है। इस मिल के प्रबंधकों ने हमेशा अधिकारियों, कर्मचारियों व किसानों के हित को प्राथमिकता देकर सराहनीय कार्य किए है। इसी कड़ी में ही शाहबाद सहकारी चीनी मिल की तरफ से अब एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
उपाध्यक्षा सुमन सैनी शुक्रवार को देर सायं शाहबाद शुगर मिल में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रही थी। इससे पहले उपाध्यक्षा सुमन सैनी, मुख्यमंत्री के कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी, एमडी शुगर मिल विरेन्द्र चौधरी ने शाहबाद शुगर मिल की एंबुलेंस को हरी झंडी देकर रवाना किया। उन्होंने प्रबंधकों को एंबुलेंस की सुविधा शुरू करने पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस शुगर मिल ने किसानों, अधिकारियों व कर्मचारियों के उल्लेखनीय कार्य करने पर ही राष्टï्र स्तर पर कई उपलब्धियां हासिल की है। इसलिए इनके हितों को जहन में रखकर प्रबंधकों को हमेशा कार्य करने चाहिए।
एमडी विरेन्द्र चौधरी ने कहा कि शाहाबाद सहकारी चीनी मिल का पिराई सत्र 2024-25  को प्रारम्भ हुआ तथा अब तक अपनी पूरी क्षमता के साथ चल रही है।  इस मिल में कार्य कर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त नेहा सिंह  शाहाबाद शुगर मिल की अध्यक्षता में मिल निदेशक मंडल द्वारा एंबुलेंस खरीदने का निर्णय लिया गया था।  इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील राणा, मिल की निदेशक सुरीन्द्र कौर, मुख्य अभियन्ता सतबीर सिंह, नवीन शर्मा कार्यवाहक उप मुख्य अभियंता कोजन), सीमांत वर्मा जूनियर प्रोग्रामर, धर्म चन्द सैनी, टेक बन्द सेनी व जसबीर सिंह यूनियन प्रतिनिधि आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *