राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ने दी बधाई, मतदान के लिए दिलाई शपथ, लोकसभा और विधानसभा आम चुनावों प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को किया सम्मानित, स्कूली बच्चों की निबंध, रंगोली,पोस्टर मेकिंग, भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी को किए प्रशंसा पत्र वितरित।
हरविंद्र कल्याण ने करीब 3 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित ऑडिटोरियम का किया लोकार्पण, कहा घरौंड़ा के सभी स्कूल उठाए ऑडिटोरियम का लाभ
घरौंडा/करनाल, 25 जनवरी।
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि भारतीय संविधान दुनिया का सर्वोच्च संविधान है। देश के संविधान के कारण ही हमें मतदान का अधिकार प्राप्त हुआ, जोकि एक महत्वपूर्ण अधिकार है। लोकतांत्रिक प्रणाली में मतदाता अपने मत  का प्रयोग करके अपना मनचाहा जनप्रतिनिधि चुनतें है, ये जनप्रतिनिधि सरकार बनाते है और आमजनता की आशाओं के अनुरूप प्रदेश का विकास करते है। इसलिए मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक रहना चाहिए।
हरविंद्र कल्याण शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर घरौंडा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहें थे। हरविन्द्र कल्याण इससे पूर्व राजकीय संस्कृति मॉडल सीनियर सेकेन्डरी स्कूल घरौंडा के ग्राउंड  में करीब 3 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया और लोगों को बधाई दी।  बता दें की हरविन्द्र कल्याण ने पिछले कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री से इस ऑडिटोरियम के निर्माण की घोषणा करवाई थी, यह ऑडिटोरियम आधुनिक सुविधाओं से सुसजित है इसमें 7 कमरें, एक सभागार, दो स्टोर रूम तथा एक बड़ा हॉल जिसमें करीब 400 लोगों के बैठन के लिए कुर्सिया लगाई गई है। इस अवसर पर श्री कल्याण ने इस प्रागंण में पौधारोपण करके पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं रखने का संदेश दिया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई दी, मतदान के लिए  शपथ दिलाई और लोकसभा व विधानसभा के आम चुनावों प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं दूसरी ओर स्कूली बच्चों की निबंध, रगोली,पोस्टर मेकिंग, भाषण व प्रश्रोत्री प्रतियोगिताओं मेें अव्वल स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी को प्रशंसा पत्र वितरित किए। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके दर्शकों को सामाजिक बुराईयों की रोकथाम के लिए जागरूक किया।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि भारतीय संविधान एक महान संविधान है, इसकी रचना में  भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर का महत्वपूर्ण योगदान है। बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर जी व संविधान सभा के सदस्यों ने  दूसरे देशों के संविधान पढऩा और चिंतन करना सम्भव नही था लेकिन बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर जी ने उन संविधानों को पढ़ा भी और एक-एक सुझाव पर चिंतन किया। इसके उपरांत एक सर्वश्रेष्ठ संविधान की रचना की और देशवासियों को 26 जनवरी 1950 को अपना संविधान मिला। संविधान के बदौलत ही हमें समानता का अधिकार मिला। उन्होंने कहा कि संविधान ने जहां हमें अधिकारी दिए है वहीं कर्तव्यों का भी बोध कराया है। उन्होंने कहा कि हमें ना केवल अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए बल्कि अपने कर्तव्यों का भी ज्ञान होना चाहिए। संविधान निर्माताओं को यहीं सच्ची श्रद्धांजलि होगी की हम उनके दिखाए हुए रास्ते पर चले।

दिलाई मतदाता शपथ-

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने मतदाता शपथ दिलाई की हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

इस अवसर पर हरियाणा  पिछडा वर्ग एवं कल्याण निगम की चेयरपर्सन निर्मल बैरागी, अतिरिक्त उपायुक्त यश जालुका, एसडीएम राजेश सोनी, डीएसपी मनोज, जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश कुमारी, चुनाव तहसीलदार जयवीर, स्कूल के प्रिंसीपल इन्द्रजीत कालिया, नगर पालिका चेयरमैन हैपीलक गुप्ता, ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन के प्रतिनिधि मेहेन्द्र कैमला, पवन कल्याण, मदन इसपुनियानी, अशोक मित्तल सहित भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सहयोग इंटरनेशनल ट्रस्ट के प्रतिनिधि, विभिन्न गांवों के सरपंच व शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *