सागर बने मैन ऑफ द मैच, खेली 55 रनों की ताबड़तोड़ पारी, दो विकेट झटके
केयू गैर-शिक्षक कर्मचारी टी-20 प्रतियोगिता के अनौपचारिक मैचों का हुआ आगाज
कुरुक्षेत्र, 25 जनवरी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के केयू सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल के प्रांगण में शनिवार को केयूके गैर-शिक्षक कर्मचारी टी-20 प्रतियोगिता के अनौपचारिक मैचों के तीसरी श्रृंखला का आगाज हुआ। प्रतियोगिता में पहला मैच केयू अकाउंट्स इलेवन व एडमिन प्लेयर्स केयूके के बीच खेला गया। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव एवं क्रिकेटर विनोद वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि टॉस उछालकर प्रतियोगिता के पहले मैच का उद्घाटन करते हुए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सहायक कुलसचिव विनोद वर्मा तथा बतौर विशिष्ट अतिथि स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सुखविन्द्र ने रिबन काटकर मैच के शुभारम्भ अवसर पर खिलाड़ियों को अच्छी भावना से खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केयू अकाउंट्स इलेवन ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 166 रनों का लक्ष्य दिया। केयू अकाउंट्स इलेवन की ओर ताबड़तोड पारी खेलते हुए सागर ने 28 गेंदों में 53 रन बनाए जिसमें 4 गगनचुम्बी छक्के व 2 चौके शामिल रहे। इसके साथ ही विजय जांगड़ा ने 39 तथा रशपाल सिंह ने 27 रनों की अहम पारी खेली। वहीं विपक्षी टीम 9 विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी। मैच में केयू अकाउंट्स इलेवन के कप्तान अमित भुक्कल ने 2 ओवर में मात्र 13 रन देकर 3 विकेट तथा सागर व शंकर ने 2-2 विकेट झटके।
सुशील यादव ने खेली 87 रनों की नाबाद तूफानी पारी
दूसरे मैच में केयूके स्पार्टन ने 128 रन से जीता मैच
प्रतियोगिता के दूसरे मैच में केयूके स्पार्टन ने केयूके वॉरियर्स को 128 रनों से मात दी। मैच के हीरो सुशील यादव ने स्पार्टन की ओर 47 गेंदों में 87 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली तथा गेंदबाजी में 1 विकेट भी लिया। स्पार्टन टीम की ओर से आदित्य स्वामी ने 39 रनों बनाए। 207 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए केयूके वॉरियर्स की टीम 79 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। स्पार्टन की ओर से अशोक थापा ने 2 तथा रामेश्वर दास, अंशुल शर्मा, कप्तान हरिश गैरोला, दीपक जोशी ने 1-1 विकेट लिया।