पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के मार्गनिर्देश में जिला पुलिस ने कबूतरबाजी के मामलों पर नकेल कसते हुए विदेश भेजने के नाम पर  लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना लाडवा की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोप में कमलकांत पुत्र अशोक कुमार वासी विकास नगर लाडवा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

  पुलिस को दी अपनी शिकायत में अनिता शर्मा वासी लाडवा जिला कुरूक्षेत्र ने बताया कि उसका बडा लडका राम 13 अगस्त 2023 से स्टडी वीजा पर इंग्लैंड गया हुआ है। उनके पडोसी कमलकांत व उनके परिजनों ने उनको कहा कि आपका बेटा राम इग्लैंड में वर्क वीजा चाहता है तो उनके पास उसके लिए एक प्लान है, जिसमें राम का स्टडी वीजा को इग्लैंड में ही वर्क वीजा में स्वीच करवा देंगें ।  इस काम का बदले 4 लाख 50 हजार रूपये लगेंगे जिसमें केवल 1 लाख रूपये ही पहले देने होगें बकाया काम होने के बाद देनें होंगे । दिनांक 21 दिसम्बर 2023 को उसके बेटे राम ने इग्लैंड से उनके खाते में 1 लाख रूपये भेज दिए । उसके बाद उसके रिश्तेदारों ने भी उनके कहने पर अपने बच्चों को विदेश भेजने किये आरोपियों को पैसे दे दिए। आरोपियों ने उनके व उनके रिश्तेदारों के करीब 2 लाख 40 हजार रूपये धोखाधडी से ले लिए और ना ही काम किया । जिसकी शिकायत पर थाना लाडवा में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक कमल कुमार को सौंपी गई ।

दिनांक 20 जनवरी को थाना लाडवा प्रभारी उप निरीक्षक कुलदीप सिंह के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक कमल कुमार की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रूपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी कमलकांत पुत्र अशोक कुमार वासी विकास नगर लाडवा को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *