जिला राजस्व अधिकारी को नियुक्त किया नोडल अधिकारी, वार्ड वाइस बूथों की अधिसूचना की जारी, बूथों पर आवश्यक प्रबंधों को चैक करने के दिए आदेश, एचएसजीपीसी का चुनाव 19 जनवरी को
कुरुक्षेत्र 17 जनवरी। उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों के लिए कुरुक्षेत्र के 5 वार्डों हेतु 56 बूथ बनाए गए है। इन सभी बूथों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए नियमानुसार तमाम आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे। इन बूथों को लेकर प्रशासन की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि बूथों पर प्रबंधों को चैक किया जाए ताकि समय रहते मतदाताओं की सुविधा अनुसार कमियों को पूरा किया जा सके।
उपायुक्त नेहा सिंह ने जारी अधिसूचना में कहा है कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मतदाताओं के क्षेत्र के अनुसार बूथों का गठन किया गया है। इन सभी बूथों पर 19 जनवरी को मतदाता सुबह 8 बजे से लेकर सायं 5बजे तक वोट डाल सकेंगे। उन्होंने कहा कि वार्ड 11 पिहोवा में 8 बूथ बनाए गए है, जिसमें राजकीय सीनियर सेंकेडरी स्कूल पिहोवा में पिहोवा गांव के लोग अपना वोट डाल सकेंगे। इसके अलावा गांव रत्नगढ़, ककराली, नीमवाला, बाखली, हेलवा, स्योंसर, रामगढ़ रोड, गुलडेरा, गलेडवा गांव के लिए जीएसएसएस स्योंसर में बूथ बनाया गया है। गांव कलसा, बोढा, जुलमत, टयूकर, जुरासी कला, बोधनी के लोग जीएचएस बोधनी में अपना वोट डाल सकेंगे।
उन्होंने कहा कि गांव कराह साहब, दीवाना और ईशाक के लोगों के लिए इशाक गांव के जीजीएमएस स्कूल, गांव अध्योया, मोहनपुर, गढ़ी लांगरी व इशाक के लोगों के लिए जीजीएमएस इशाक, गांव जुरासी खुर्द, छज्जुपुर, अरूणाय, धनीरामपुरा, सरस्वती खेडा, मोरथली, झिंवरहेडी के लोगों के लिए सरस्वती खेडा के जीएचएस स्कूल में बूथ बनाया गया है। गांव लोटनी, गंगहेडी, मलिकपुर, भौरख, तिगरी, जुरासी के मतदाताओं के लिए जीएसएसएस मलिकपुर गांव में बूथ बनाया गया है। इसके अलावा गांव शाहपुर, स्याणा सैंयदा व गांव सतौडा के मतदाताओं के लिए जीएसएसएस स्याणा सैंयदा में बूथ बनाया गया है।
वार्ड 12 मुर्तजापुर के मतदाताओं के लिए बनाए 10 बूथ
उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि एचएसजीपीसी चुनावों में मतदाताओं की सुविधा को जहन में रखते हुए वार्ड 12 मुर्तजापुर में कुल 10 बूथ बनाए गए है। इसमें गांव दुनिया माजरा, अजमतपुर, मेघा माजरा,मांडी,चनालहेडी के मतदाताओं के लिए जीएमएस तलहेडी में बूथ बनाया गया है। गांव तलहेडी बचकी के लिए जीएमएस तलहेडी, गांव रूआ, थाना, गुमथला गढु, थैमल बोडा, बटहेडी के मतदाताओं के लिए जीएसएसएस गुमथला गढु में बूथ बनाया गया है, गांव सुरमी, बिलौचपुर, मुर्तजापुर, सांवला, गढी सिंगा, गढ़ी रुआ, कमौदा, भैंसी माजरा, सिंगपुरा और सारसा के मतदाताओं के लिए मुर्तजापुर के जीएसएस स्कूल में बूथ बनाया गया है। गांव चनालहेडी, कैंथला और भौर सैंयदा के मतदाताओं के लिए राजकीय हाई स्कूल मुर्तजापुर में बूथ बनाया गया है। गांव मांगना, धूलगढ़ संधौली, संधौली, असमानपुर, खेडी शीशग्रा, अरनैचा के मतदाताओं के लिए गांव भैरिया के राजकीय सीनियर सेंकेडरी स्कूल में बूथ बनाया गया है। गांव शांति नगर , रोहटी, झांसा, पिपली माजरा के मतदाताओं के लिए गांव झांसा के राजकीय सीनियर सेंकेडरी स्कूल में बूथ बनाया गया है। गांव अजरावर, ठसका मीराजी के मतदाता के लिए गांव ठसका मीराजी के राजकीय सीनियर सेंकेडरी स्कूल, गांव चम्मुकला, ठोल, सैनी माजरा, तंगौली, नैसी, इस्माइलाबाद और जलबेहडा के मतदाताओं के लिए गांव इस्माइलाबाद के राजकीय सीनियर सेंकेडरी स्कूल में बूथ बनाया गया है तथा गांव फतेहगढ, चम्मु, खेडी शहींदा के मतदाताओं के लिए खेडी शहींदा के राजकीय प्राथमिक पाठशाला को बूथ बनाया है।
वार्ड 13 शाहबाद क्षेत्र में बनाए 13 बूथ
उपायुक्त नेहा सिंह ने जारी अधिसूचना में वार्ड 13 शाहबाद के मतदाताओं के लिए कुल 13 बूथ बनाए है। जिसमें शाहबाद गांव के लोग आर्य कन्या महाविद्यालय शाहबाद राईट विंग में बनाए गए बूथ में अपना वोट डाल सकेंगे, इसी कॉलेज के लैफ्ट विंग में भी शाहबाद गांव के लोग वोट डाल सकेंगे। गांव कलसानी, कलसाना, मामू माजरा, मडाडो के लिए राजकीय प्राथमिक स्कूल कलसानी, गांव जुराली खुर्द, फतेहगढ़, जुराली, तंगौर, कठवा, मुगल माजरा के लिए राजकीय हाई स्कूल जुराली खुर्द, गांव नगला, सुलखनी, दाऊमाजरा, जैनपुर, खरका, शाहबाद के लिए राजकीय सीनियर सेंकेडरी स्कूल नगला में बूथ बनाया गया है। गांव भौखर माजरा, संभालखी, कलयाणा, बोरीपुर के लिए राजकीय मिडल स्कूल भौखर माजरा में बूथ बनाया गया है, गांव नलवी, राय माजरा, तंगौरी के लिए राजकीय सीनियर सेंकेडरी स्कूल नलवी, गांव चढुनी जाटान, बकाना, धंतौडी चनारथल के लिए जीएसएसएस चढुनी जाटान, गांव खरींडवा, मच्छरौली, डीग, दामली, जोगी माजरा, सलेमपुर, नारायाणगढ, काहनगढ, यारा, यारी, बुहावा, बेरथली के लिए जीएसएसएस खरींडवा में बूथ बनाया गया है, गांव किशनगढ़, मोहनपुर, मलकपुर, दयालनगर, रूपनगर, जंदहेडी, रत्नगढ़, मदनपुर, सुरखपुर, ढकाला, बीबीपुर के लिए जीएमएस किशनगढ़, गांव दामली, डाडलू व रावा के लिए जीएमएस दामली में बूथ बनाया गया है। गांव ठसकाली,धरौली, ढल्ला माजरा, बिजडपुर, मंदहेडी के लिए जीएमएस ठसकाली में, गांव मद्दीनपुर, छोडपुर, मोहड़ी, गोलपुरा, लंडी, सैयदपुर, बारवालिया, शहजादपुर के लिए राजकीय प्राथमिक स्कूल मद्दीनपुर में पोलिंग बूथ बनाया गया है।
वार्ड 14 लाडवा के मतदाताओं के लिए 12 बूथ
उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि एचएसजीपीसी चुनावों के लिए वार्ड 14 लाडवा में 12 बूथ बनाए गए है। इस वार्ड के लाडवा गांव के लोगों के लिए जीएसएसएस लाडवा, गांव बडतौली, गजलाना, नखरोजपुर, गुढ्ढïा, शहजादपुर, ध्यांगला, सुल्तानपुर, बहलोलपुर, धनौरा जाटान, बकाली, मेहरा, सूरा, खेडी दबदलान के लिए जीएसएसएस मेहरा में, गांव सोंटी, बीड सोंटी, घरौला, दबखेड़ी, निवारसी, ब्रहाण, मनियारपुर के लिए जीएमएस निवारसी में, गांव बण, बूढ़ा, बपदी, बपदा, वडैचपुर, गादली, सलेमपुर और बरोट के लिए जीपीएस बडौंदी, गांव कनीपला, खानपुर कोलिया, सांवला, इशरगढ़, बीड़ खैरी, मथाना, बहौली, वजीदपुर, बीड़ पिपली, किशनपुरा, पिपली, सिरसमा, उमरी, झिवरहेड़ी, दौलतपुर के लिए जीएसएसएस पिपली-ए में, गांव बुहावी, लखमड़ी, फालसंड़ा जाटान, मंगौली, रागडान, धनानी, इशरहेडी, बीड़ कालवा, फालसंड़ा, रत्नगढ़, भूखड़ी, रामशरण माजरा, हमीदपुर, रामपुरा के लिए जीएसएसएस बाबैन-ए में, गांव लौहारा के लिए जीएमएस लौहारा, गांव वजीदपुर बोडी और सोडी के लिए वजीदपुर जीएसएसएस पिपली-बी में, गांव इशरहेडी, बीड़ सूजरा, कालवा,कंदौली, खैरी, गादियान, किशनगढ़ के लिए जीएसएसएस पिपली-सी में, गांव लाडवा के लिए जीएसएस लाडवा-बी में, गांव मोरथला, कलाल माजरा, जालखेडी, राम नगर 112, दुधला, मसाना, कोलापुर के लिए जीपीएस मोरथला में बूथ बनाया है।
वार्ड 15 थानेसर व धुराला के मतदाताओं के लिए बनाए 13बूथ
उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि वार्ड 15 थानेसर व धुराला के मतदाताओं के लिए 13 बूथ बनाए गए है। गांव जोगना खेड़ा, दबखेडी, बलाही, समसपुर, मुंडाखेडा, ज्योतिसर के लिए जीएसएसएस ज्योतिसर, गांव बगथला के लिए जीपीएस बगथला, गांव लुखी, डेरा संतोख माजरा, डेरा चकचकातिया के लिए जीपीएस संतोखपुरा में, गांव हसनपुर, बचगांव, मलिकपुर, घमुरखेडी के लिए जीएचएस हसनपुर, गांव सलपानी कला, सलपानी खुर्द, हिंगा हेडी के लिए जीएमएस सलपानी कला में, गांव अजराना खुर्द, अजराना कला, गोगपुर के लिए जीएमएस अजराना खुर्द, गांव फतुहपुर, बीड अमीन,अमीन, पलवल, चंद्रभानपुरा के लिए जीएसएसएस अमीन में बूथ बनाए गए है।
नवयुग स्कूल, गीता निकेतन विद्या मंदिर, रत्न डेरा, जीपीएस लायपुर बस्ती, रॉयल आर्यन स्कूल कैलाश नगर, अग्रसेन पब्लिक स्कूल सेक्टर 13 व खेडी मारकंडा क्षेत्र के मतदाता नवयुग सीनियर सेंकेडरी स्कूल बूथ में डाल सकेंगे। इसी तरह महाराणा प्रताप स्कूल, रतगल, देवीदासपुरा, बाल भवन स्कूल सेक्टर 13, होली चाईल्ड स्कूल, सुंदरपुर, डीएवी स्कूल सेक्टर 3, जीपीएस सेक्टर 2, आयुर्वेंदिक स्कूल सेक्टर 8, जीपीएस सेक्टर 4, रत्नडेरा, जीएमएस सेक्टर 4 क्षेत्र के मतदाताओं के लिए महाराणा प्रताप सीनियर सेंकेडरी स्कूल सेक्टर 7 में बूथ बनाया गया है। उन्होंने कहा कि गुरु नानक स्कूल, महावीर जैन स्कूल, टेकचंद स्कूल, जीजीएचएस नाथ मंदिर स्कूल, गीता गल्र्स स्कूल, जीजीएसएस स्कूल, गीता एसएस स्कूल, रत्न डेरा, गोबिंदगढ़, डीएन महिला कॉलेज, गीता निकेतन आवासीय स्कूल, युनिवर्सिटी मॉडल स्कूल, चनारथल कालोनी के मतदाताओं के लिए गुरु नानक सीनियर सेंकेडरी स्कूल थानेसर में बूथ बनाया गया है। इसी वार्ड में बहादुरपुरा, बाहरी, जनता स्कूल,महंत प्रभातपुरी स्कूल, कृष्णा गेट चौंकी, आर्य स्कूल, जयभारती स्कूल, सेठ टेकचंद स्कूल, धन्ना भगत स्कूल, द्रोणाचार्य स्कूल, अखिल भारतीय स्कूल किशनगढ़ क्षेत्र के लोग अपना वोट जनता सीनियर सेंकेडरी स्कूल थानेसर में बनाए गए बूथ में डाल सकेंगे। उन्होंने कहा कि गांव ब्रहाम, उदारसी, चिब्बा, धुराला, अढ़ोन, धीरपुर, हंसाला के लिए जीएसएसएस धुराला तथा मिर्जापुर, कैंथला खुर्द, समसीपुर, बारवा, बारना, झिंझरपुर, हथीरा व किरमच के लिए जीएचएस में बूथ बनाया गया है।