*कामरेड कॉलोनी में भारी संख्या में उमड़े बुजुर्ग, युवा और महिलाएं*
सोनिका वधवा
कुरुक्षेत्र। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 19 जनवरी को होने वाले चुनाव के अब महज 2 दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। थानेसर वार्ड नंबर 15 से चुनाव मैदान में उतरे हरमनप्रीत सिंह को भी थानेसर के वार्ड 15 के अंतर्गत आने वाले शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सिख मतदाताओं का भारी संख्या में आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है।
आज इसी कड़ी में वार्ड 15 के अंतर्गत आने वाली कामरेड कॉलोनी में चलाए गया जनसंपर्क अभियान के तहत सिख मतदाताओं के अपना आशीर्वाद देते हुए उन्हें अपना समर्थन देने की भी घोषणा की। इस मौके पर भारी संख्या में बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं ने भाग लिया और हाथ खड़े करके उन्हें अपना आशीर्वाद और समर्थन देने की घोषणा भी की।
इस मौके पर सिख संगत को संबोधित करते हुए हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि वे उन सभी सिख संगतों का, सभा, सोसाइटियों का आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने उन्हें अपना समर्थन और आशीर्वाद देकर मजबूत करने का काम किया है। उन्होंने सभी सिख संगत से अपील करते हुए कहा कि रविवार 19 जनवरी को उनके चुनाव निशान जीप के सामने वाला बटन दबाकर उन्हें गुरु घरों की सेवा करने का मौका दें। वे गुरु घरों की मर्यादा को बरकरार रखते हुए कमेटी से जुड़े सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाएंगे। इस मौके पर सरदार सुखवंत सिंह रंधावा, जसदीप सिंह रंधावा, साधु सिंह, अमरजीत सिंह, विक्रम सिंह, सतनाम सिंह, प्रधान जसविंदर सिंह गिल, लखविंदर सिंह, बीर सिंह, जगतार सिंह, वसाखा सिंह, कुलदीप सिंह, रशपाल सिंह, बग्गा सिंह, सुरिंदर सिंह, सुखदेव सिंह संधू, बलकार सिंह, सुरजीत सिंह, नवजोत सिंह, रतन सिंह, जसबीर सिंह, जस्टेज सिंह ग्रेटा, अमर राज सिंह, सतनाम सिंह विर्क, हरपिंदर सिंह विर्क, अमरजीत सिंह कलेर, लखविंदर सिंह, गुरतेज सिंह सेखो, तारा सिंह, दिलबाग सिंह बारवा, मोहनजीत सिंह बारवा, आदि मौजूद रहे।