अब तक 11418 लोगों ने दी सीएम विंडों पर शिकायत, 94.48 प्रतिशत समस्याओं का हुआ समाधान, उपायुक्त ने अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने के दिए आदेश
कुरुक्षेत्र, 10 जनवरी। उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में सीएम विंडों की 10788 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है। इस जिले में अब तक 11418 लोगों ने सीएम विंडों पर अलग-अलग विभागों से सम्बन्धित अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी। अहम पहलु यह है कि इस जिले में 94.48 प्रतिशत समस्याओं को समाधान किया जा चुका है।
उपायुक्त नेहा सिंह लघु सचिवालय के सभागार में सीएम विंडों की शिकायतों को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रही थी। इससे पहले उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि तहसीलदार थानेसर द्वारा 660, पंचायत विभाग की तरफ से 4670, डीआरओ की 342, तहसीलदार पिहोवा 271, तहसीलदार लाडवा 160, एलडीएम 709, सीईओ कुरुक्षेत्र 32,केडीबी 106, सीटीएम 18, डीएमसी 5, सीईओ डीआरडीए 71, एसडीएम शाहबाद 114, तहसीलदार शाहबाद 144, एमसी थानेसर 337,जिला परिषद 107, डीएसडब्लयूओ 53, ईओ एचएसवीपी 60, एडीसी कुरुक्षेत्र 832, एसडीएम थानेसर ने 263 सहित अन्य विभागों ने सीएम विंडों की शिकायतों का समाधान किया है।
उन्होंने कहा कि जिन-जिन विभागों की समस्याएं लम्बित है उस विभाग के अधिकारी शीघ्र अति शीघ्र समस्याओं का समाधान करना सुनिश्चित करे। इस जिले में 11418 सीएम विंडों की शिकायतों में से 10788 का समाधान किया जा चुका है,90 शिकायतों पर एटीआर भेजी जा चुकी है, 255 शिकायतों पर कलैरीफिकेशन ली गई है, 534 शिकायतों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए सीएम विंडों की शुरूआत की थी। इस सीएम विंडों के माध्यम से सीधा मुख्यमंत्री तक पहुंच रही है और लोगों को समय रहते न्याय मिल रहा है। इस मौके पर एसडीएम कपिल शर्मा, एसडीएम अमन कुमार, एसडीएम पंकज सेतिया, एसडीएम विवेक चौधरी, नगराधीश डा. रमन गुप्ता, डीआरओ चेतना चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *