राष्ट्रीय सङक सुरक्षा माह के तहत चलाया स्पेशल अभियान

 सङक सुरक्षा माह के तहत जिला पुलिस व आरटीए विभाग द्वारा संयुक्त रूप से यातायात नियमों के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए जागरुकता अभियान चलाऐ जा रहे हैं। इसी कङी में शुक्रवार को आरटीए विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने टैक्सी चालकों को यातायात नियमों बारे जानकारी दी। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उपायुक्त कुरुक्षेत्र नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के आदेशानुसार जिला में राष्ट्रीय सङक सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। अभियान के तहत शुक्रवार को आरटीए विभाग व यातायात पुलिस की टीम ने अभियान के तहत पुराने बस अड्डे के पास टैक्सी स्टैंड पर यातायात नियमों की जानकारी दी। आरटीए विभाग के सुनील कुमार व यातायात शहर थाना प्रभारी निरीक्षक राम करण ने चालकों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित किया। यातायात शहर थाना प्रभारी निरीक्षक राम करण ने कहा कि हमें यातायात नियमों की पालना चालान के डर से नहीं बल्कि जागरुकता के साथ करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चालकों पर बहुत बड़ी जिम्मेवारी होती है जिनका निर्वहन सभी चालको को करना चाहिए । युवा वर्ग यातायात नियमों को अपने व्यवहार में अपनाकर तथा छोटी-छोटी आदतों को जीवन का हिस्सा बनाकर अपना व दूसरों के जीवन को सुरक्षित बना सकते हैं। आरटीए विभाग व पुलिस विभाग की टीमों द्वारा चालकों को यातायात नियमों से सम्बंधित शपथ दिलवाई गई। निरीक्षक राम करण ने चालकों से अपील करते हुए कहा कि धुन्ध के मौसम से सावधानी से गाड़ी चलायें तथा अपनी गाड़ी पर फाग लाइट, रिफ्लेक्टर टेप आदि लगाकर रखें। धुन्ध में सड़क पर चलते समय आगे वाली गाड़ी से दूरी बनाकर रखें।

इस मौका पर आरटीओ कार्यालय से निरीक्षक बलजीत सिंह, जितेन्द्र शर्मा, एसआई मनीष कुमार, टैक्सी स्टैंड प्रधान ऋषि पाल, ड्राईवर मलखान सिंह, कृष्ण कुमार, महेश कुमार, जसवंत आदि शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *