स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 अभियान को मिलेगी गति
कुरुक्षेत्र, 8 दिसम्बर।
 कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के श्रीमद्भगवद् गीता सदन में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राज्य स्तरीय सेमिनार के माध्यम से हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के व्यापक अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर शिक्षा क्षेत्र से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़े सभी वर्गो से विस्तृत चर्चा एवं व्यापक सुझाव भी लिए जाएंगे। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री द्वारा सुझावों के लिए एक पोर्टल, गूगल फार्म, सुझाव पेटी भी लांच की जाएगी जिसमें सुझाव देने का समय 12 जनवरी से बसंत पंचमी 2 फरवरी तक रहेगा।
गौरतलब है कि इस अभियान को शुरू करने से पहले 2 जनवरी को गुरुग्राम डिविजन के 75 राजकीय महाविद्यालयों, 3 जनवरी को रोहतक डिविजन के 90 राजकीय महाविद्यालयों, हिसार डिविजन के 74 तथा 7 जनवरी को अम्बाला डिविजन के 54 राजकीय महाविद्यालयों तथा करनाल डिविजन के 51 राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं प्रतिनिधियों, शिक्षक एवं विद्यार्थियों के साथ मीटिंग आयोजित हुई। इसी कड़ी में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जयन्ती के अवसर पर कुवि के श्रीमद्भगवद्गीता सदन (ऑडिटोरियम हॉल) में एनईपी 2020 के व्यापक अभियान को गति मिलेगी।

बाक्स
राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए कुलपति ने ली बैठक

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के श्रीमद्भगवद् गीता सदन में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर 12 जनवरी को होने वाले राज्य स्तरीय सेमिनार की तैयारियों की समीक्षा के लिए बुधवार को कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने सेमिनार के सफल संचालन के लिए गठित कमेटी की बैठक ली व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि उच्च शिक्षा प्रणाली बडे़ बदलाव की ओर बढ़ रही है इसलिए हम सभी की सामूहिक जिम्मेवारी है इस अभियान में सहयोग करें। राष्ट्रीय शिक्षा नीति हर संस्थान, यूनिवर्सिटी, शिक्षक, विद्यार्थी को सृजनात्मकता, नवाचार को प्रदर्शित करने का सुअवसर प्रदान करती है।
कुलपति प्रो. सोमनाथ ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लांच किया गया है। इसका लक्ष्य 2030 तक एनईपी को पूरे देश में लागू करना था तथा हरियाणा में 2025 तक शिक्षा नीति को पूरे प्रदेश में लागू करने का निर्णय भी लिया गया था। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने देश में सबसे पहले विश्वविद्यालय परिसर व अपने सम्बन्धित कॉलेजों में एनईपी-2020 को सभी प्रावधानों के साथ लागू किया है।
इस अवसर केयू डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. दिनेश कुमार, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, प्रो. संजीव शर्मा, प्रो. नीलम ढांडा, प्रो. एसके चहल, प्रो. ब्रजेश साहनी, प्रो. संजीव अग्रवाल, प्रो. उषा रानी, प्रो. प्रीति जैन, प्रो. जसबीर ढांडा, प्रो. कुसुमलता, वित्त अधिकारी प्रो. रमेश दलाल, मुख्य सुरक्षा अधिकारी प्रो. अनिल गुप्ता, डीवाईसीए निदेशक प्रो. विवेक चावला, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, डॉ. सोमबीर जाखड़, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश व कुलपति के ओएसडी पवन रोहिल्ला मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *