कोई भी व्यक्ति अपनी समस्याओं को लेकर सीधे मिले: विधायक
करनाल, 7 जनवरी – करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने मंगलवार को सेक्टर 9 स्थित भाजपा कार्यालय करण कमल में आमजन की समस्याओं को सुना। उन्होंने मौके पर ही समस्याओं का निवारण किया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि करनाल विधानसभा का कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर सीधे उनसे मुलाकात कर सकता है। वह अपने कैंप कार्यालय में आमजन की समस्याओं को सुनते हैं और लंबित समस्याओं की विभागों से समीक्षा भी की जाती है। उन्होंने कहा कि करनाल वासी उनका परिवार है और यहां से जुड़ी वाजिब मांगों को वह निरंतर उठाते रहेंगे वह उनका समाधान भी करने के लिए शत प्रतिशत प्रयास करेंगे।
विधायक जगमोहन आनंद ने आमजन से अपील की है कि जो भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर उनके पास आए, वह लिखित शिकायत लेकर आए। उस शिकायत पर साफ-साफ संबंधित व्यक्ति का पता और उसका मोबाइल नंबर अवश्य हो, ताकि आसानी से संपर्क किया जा सके।