रामगढ़िया सभा ने कीर्ति नगर स्थित धर्मशाला में की बैठक
कहा..कुछ लोग सभा को समाज को बांटने का काम कर रहे
बोले, “अजराना दंपत्ति ने हर सुख-दु:ख में रामगढ़िया सभा और समाज का दिया साथ”, अब चुनाव में हम देंगे अजराना का साथ

डॉ. राजेश वधवा
आज समाज नेटवर्क

कुरूक्षेत्र। रामगढ़िया सभा की एक बैठक आज कीर्ति नगर कुरुक्षेत्र में आयोजित की गई। इस बैठक में सभा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व प्रधान सरदार जोगिंदर सिंह, पूर्व प्रधान एवं मौजूदा चेयरमैन सरदार हरचरण सिंह चन्नी, मौजूदा प्रधान भूपिंदर सिंह सग्गू, सचिव इंद्रजीत सिंह, कोषाध्यक्ष प्रीतपाल सिंह, सदस्य साहब सिंह, अवतार सिंह, अत्तर सिंह, बलदेव सिंह, अवतार सिंह, एडवोकेट मनदीप सिंह सहित अन्य दर्जनों सदस्यों ने भाग लिया और एकमत से हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों में वार्ड नंबर 15 से चुनाव मैदान में उतरी बीबी रविंद्र कौर अजराना को अपना समर्थन देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कंवलजीत अजराना और बीबी रविंद्र कौर अजराना हमेशा से ही रामगढ़िया सभा और समाज के सुख दु:ख में शामिल होते आए हैं। अब चुनाव का समय है, ऐसे में हम सबका फ़र्ज़ बनता है कि हम भी कमेटी के चुनाव में वार्ड 15 से प्रत्याशी बीबी रविंद्र कौर अजराना का समर्थन करें और उन्हें अपना समर्थन और आशीर्वाद देकर भारी मतों से जीताने का काम करें।
उन्होंने कहा कि सभा और समाज से जुड़े चंद लोग सभा और समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। ऐसा हम हरगिज़ नहीं होने देंगे। सभा और समाज से जुड़े सभी सदस्यों ने खुलकर अजराना को अपना समर्थन देने की घोषणा की।
इस मौके पर दर्शन सिंह, बलविंदर सिंह बबरा, सतनाम सिंह, हरजीत सिंह, कुलदीप सिंह, तेजेंद्रपाल सिंह, पूर्ण सिंह, जरनैल सिंह, हरमन सिंह, करनैल सिंह, हर्षदीप सिंह, जसदीप सिंह, लवदीप सिंह, परमजीत सिंह, गुरसेवक सिंह, महल सिंह, नसीब सिंह, निशान सिंह, हरविंदर सिंह, परमजीत सिंह, बलकार सिंह व अन्य मौजूद रहे।
फोटो परिचय :
वार्ड 15 से प्रत्याशी बीबी रविंद्र कौर अजराना को अपना समर्थन देने की घोषणा करते रामगढ़िया सभा और समाज के लोग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *