एमडीडी बाल भवन के 25वें स्थापना वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण
करनाल 5 जनवरी,  हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री हरविंदर कल्याण ने कहा कि प्रत्येक बच्चे को जीवन मे पढ़ने और आगे बढ़ने का अधिकार है। समाज मे कुछ बच्चे किसी कारणवश अपने अधिकारों से वंचित रह जाते है। सरकारे अपने स्तर पर ऐसे बच्चों का सहयोग करती है, लेकिन समाज का भी दायित्व बनता है कि ऐसे बच्चों की मदद के लिए आगे आएं। विधानसभा अध्यक्ष रविवार को स्थानीय फूसगढ़ रोड पर स्थित एमडीडी बाल भवन मे संस्थान के 25वें स्थापना वर्ष पर आयोजित सिल्वर जुबली कार्यक्रम मे बतौर मुख्यतिथि बोल रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की और एमडीडी बाल भवन की संचालक समिति व बच्चों को इस शुभ अवसर की शुभकामनायें दी।
विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंद्र कल्याण ने कहा कि मानवता की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। कुछ सामाजिक संस्थाए सच्चाई व सेवा के संकल्प के साथ विपरीत परिस्थितियों और संसाधनों के आभाव मे भी सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ा रही है। सेवा के ऐसे संकल्प को समाज का सहयोग भी अवश्य मिलता है। एमडीडी बाल भवन की पूरी टीम भी पिछले 25 वर्षों से इसी संकल्प के साथ बच्चों के हित को सर्वोपरि रखते हुए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार भी अंत्योदय की भावना के साथ समाज के वंचित वर्ग को ऊपर उठाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए संस्था को सरकार की ओर से भरपूर सहयोग देने की भी बात कही। उन्होंने आह्वान किया कि समाज के साधन सम्पन्न लोग इस प्रकार के सामाजिक कार्य करने वाले संस्थानों का सहयोग करने के लिए आगे आए ताकि समाज का वंचित वर्ग जीवन मे आगे बढ़ सके। आयोजक समिति द्वारा मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम मे संस्थान के बच्चों ने धार्मिक व देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति भी दी और आए हुए अतिथियों का स्वागत गीत से अभिनन्दन किया। कार्यक्रम मे एम डी डी बाल भवन के संचालक पीआर नाथ ने पावर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से संस्थान के 25 वर्षों के गौरवशाली इतिहास के बारे बताते हुए कहा कि 1999 मे शुरू हुए इस संस्थान मे आज बच्चों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध है। वर्तमान मे 95 बच्चें यहां रह कर शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों मे शिक्षा ग्रहण कर रहे है। यही नहीं उनका कौशल विकास करने मे भी संस्था बेहतर प्रयासरत है। कम्प्यूटर सेंटर , सिलाई सेंटर, ब्यूटी पार्लर कोर्स, योगा, नृत्य व गायन इत्यादि के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। इसके लिए करनाल की विभिन्न सामाजिक संस्थाए अपना भरपूर सहयोग करती है तथा सरकार का भी सदैव सहयोग मिलता रहता है।
इस मौके पर निदेशक पी आर नाथ, सुषमा नाथ, श्रवण एवं वाणी निष्कतजन कल्याण समिति हरियाणा की चेयरपर्सन मेघा भंडारी, समाजसेवी सुरेन्द्र गुप्ता, समाजसेवी शशि धरण, के आर मनोज,भाजपा कार्यकर्त्ता शमशेर सिंह नैन,अध्यक्ष सरदार परमिंदर पाल सिंह, सदस्य सुरेंद्र सिंह मान, शाम सुन्दर परुथी, डॉ कमल चराया, अविनाश कुमारी, लाभ सिंह लाठर, राजीव वर्मा, सुभाष वधावन, नरिंदर सिंह, दिनेश बक्शी, राजेश कुमार, रजनीश चौधरी सहित बड़ी संख्या मे समाजसेवी तथा बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *