32 गैगों से जुड़े 95 आरोपियों को काबू कर 02 करोड़ 20 लाख 900 रुपये की चोरीशुदा संपत्ति व नगदी बरामद

कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में कारवाई करते हुए वर्ष 2024 के दौरान अपराधों पर अंकुश लगाने मे कामयाब रही। कुरुक्षेत्र पुलिस के लिए वर्ष 2024 उपलब्धियों भरा रहा। जिला पुलिस ने वर्ष 2024 में विभिन्न गिरोह के बदमाशों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में कुरुक्षेत्र पुलिस की कड़ी मेहनत के परिणाम स्वरूप वर्ष 2024 के दौरान गृह भेदन, आर्म्स एक्ट, स्नैचिंग, वाहन चोरी, साधारण चोरी व ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले 32 गैगों से जुड़े 95 आरोपियों को काबू कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया। आरोपियों से 02 करोड़ 20 लाख 900 रूपए की चोरीशुदा संपत्ति व नगदी बरामद की गई।

पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला ने बताया कि अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के साथ ही जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की टीम ने वर्ष 2024 के दौरान आर्म्स एक्ट के तहत 35 अभियोग दर्ज कर 66 आरोपियों से 18 देसी पिस्तौल, 19 देसी कट्टे, 225 जिंदा रौंद, 03 मैगजीन व 02 गन बरामद किये गए। मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 432 आरोपियों को करोडो रूपए के मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार कर 214 मुकदमें दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा गया। आरोपियों से 127 किलो 138 ग्राम गांजा, 2 किलो 920 ग्राम चरस/सुल्फा, 88 किलो 444 ग्राम अफीम, 27 क्विंटल 65 किलो 227 ग्राम चूरापोस्त, 01 किलो 02 ग्राम 46 मिलीग्राम स्मैक, 01 किलो 87 ग्राम 92 मिलीग्राम हैरोइन, 11162 नशीली प्रतिबंधित गोलियां, 4264 कैप्सूल, 43 किलो 600 ग्राम अफीम के पोधे व 10 बोतल सीरप बरामद किये गए । जिला में 2023 की तुलना में घर से चोरी व मारपीट करके छीनाझपटी की वारदातों में कमी आई है। इसी प्रकार वाहनचोरी के मामलों में भी कमी आई है।

जिला पुलिस की विभिन्न टीमो ने वर्षों से फरार चल रहे 29 मोस्ट वांटेड, 151 पीओ व 144 बेल जंपर अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया जो कि पीछले साल की तुलना में ज्यादा हैं। अवैध शराब तस्करी के 363 मुकदमें दर्ज कर 365 आरोपियों को करोड़ो रूपए कीमत की 6355 बोतल ठेका देसी शराब, 16105 बोतल अंग्रेजी शराब, 670 बोतल बीयर, 204 बोतल नाजायज शराब व 3060 लीटर लाहन तथा 2 चलती भट्टी बरामद करके आरोपियों को जेल भेजा गया। जिला पुलिस द्वारा जुआ अधिनियम के तहत 116 मामले दर्ज करके 134 आरोपियों से 04 लाख 99 हजार 255 रुपये बरामद करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला ने कहा कि पुलिस का प्रयास केवल अपराधों पर अंकुश लगाना ही नहीं बल्कि समाज की मानसिक प्रवृति में बदलाव कर अपराधों को जड़ से मिटाना है। जैसा कि पुलिस का स्लोगन है सेवा, सुरक्षा और सहयोग उसी पर कार्य करते हुए महिलाओं और कमजोर वर्ग को उनके अधिकारों कानून के बारे में जागरूक किया जाकर अपराधों में कमी लाई जा रही है। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र द्वारा इस तरह के प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे। कुरुक्षेत्र पुलिस का हरसंभव प्रयास है कि पीड़ित को बिना किसी भेदभाव व बिना देरी किये उचित न्याय दिलाया जाये। निष्पक्ष व प्रभावी जांच कर असल आरोपी को गिरफ्तार करके सख्त सजा दिलाई जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *