करनाल, 29 दिसंबर- विधायक जगमोहन आनंद ने रविवार को बूथ 82 भाजपा कार्यालय कर्ण कमल मे कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 117वें एपिसोड को सुना। विधायक ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री देश को विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक करते हैं। यह कार्यक्रम प्रत्येक देशवासी में नव ऊर्जा का संचार करता है और देश को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित करता है। इस बार के मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान को सर्वोपरि और देश का मार्गदर्शक कहा है। आगामी गणतंत्र दिवस पर संविधान को लागू हुए 75 वर्ष होने जा रहे है। यह हम सबके लिए गौरव की बात है।
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के माध्यम से प्रयागराज मे आगामी 13 जनवरी से प्रारम्भ होने जा रहे महाकुंभ के लिए भी देशवासियों को शुभकामनायें दी है। उन्होंने महाकुंभ को विशालता के साथ साथ विविधता का प्रतीक बताया है, जहां करोड़ों लोग, लाखों संत, सैंकड़ो संप्रदाय और अनेकों अखाड़े इस आयोजन के साक्षी बनेंगे। महाकुंभ अनेकता मे एकता का एक भव्य उदाहरण होगा और देशवासियों को संदेश मिलेगा गंगा की अविरल धारा, ना बंटे समाज हमारा। महाकुंभ का संदेश, एक हो पूरा देश। उन्होंने महाकुंभ के बारे विस्तृत जानकारी के लिए इस बार एआई (आर्टिफिशल इंटेलिजेंस) के प्रयोग की भी बात कही, जिससे 11 विभिन्न भाषाओं में पूरे महाकुंभ की जानकारी मिलेगी।
विधायक ने बताया कि धरतीपुत्र किसानों के लिए भी यह कार्यक्रम प्रेरणादायक रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री ने गोलमुण्डा के किसानों की सफलता की कहानी का जिक्र कर किसानों को एफपीओ के माध्यम से उत्पादों को नई पहचान देने के लिए प्रेरित किया है। इन किसानों ने मेहनत के दम पर अपने क्षेत्र को सब्जी का हब बनाया है। वर्ष 2025 मे देश वर्ल्ड ऑडियो विसुअल एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स 2025) की भी मेजबानी कर रहा है, यह भी हम सबके लिए गौरवशाली क्षण होंगे। इससे ऑडियो – वीडियो एंटरटेनमेंट से जुड़े देश के युवाओं को अपने कार्य मे विस्तार के लिए मदद मिलेगी।
इस मौके पर बूथ अध्यक्ष ओमनाथ मलिक, महामंत्री सुनील गोयल, श्याम लाल कम्बोज, हंसराज, कर्ण सिंह, प्रवेश अरोड़ा, मितरपाल गर्ग, रमेश खुराना सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *