कुरुक्षेत्र 19 दिसंबर। नगराधीश डा. रमन गुप्ता ने कहा कि लघु सचिवालय प्रथम तल सभागार में रोजाना लगने वाले समाधान शिविर में लोगों की हर प्रकार की समस्या का समाधान किया जा रहा है। इस शिविर में कोई भी व्यक्ति किसी भी विभाग से सम्बन्धित समस्या रख सकता है। इन समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। इस समाधान शिविर के लगने से लोगों को अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के कार्यालयों में चक्कर काटने से भी छुटकारा मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को समाधान शिविर में अलग-अलग विभागों से सम्बन्धित 11 समस्याओं के लिए आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकतर समस्याओं का समाधान किया गया है तथा शेष समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि इस समाधान शिविर में सभी विभागों के अधिकारी पहुंचते है ताकि प्रत्येक विभाग से सम्बन्धित समस्या का मौके पर ही समाधान संभव हो सके। इसलिए कुरुक्षेत्र के सभी नागरिकों से बार-बार अपील की जा रही है कि इन समाधान शिविर का फायदा उठाना चाहिए और अपनी हर प्रकार की समस्या का समाधान इस शिविर के माध्यम से करवाना चाहिए।