गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज अंबाला कैंट, एनएसएस इकाई सौजन्य इतिहास विभाग द्वारा वीर बाल दिवस पर आनलाइन  विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें एस.ए जैन कॉलेज ,अम्बाला सिटी  के पंजाबी विभाग के  सहायक प्रोफेसर डॉ.बलवान सिंह औजला  मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद रहे |  कॉलेज प्राचार्य  डॉ रोहित दत्त ने  बताया कि  वीर बाल दिवस युवाओं को समर्पित है|  युवाओं को हमारे चार साहिबजादों  से बहुत प्रेरणा एवं ऊर्जा ग्रहण करनी चाहिए | मुख्य वक्ता डा औजला  ने सिख धर्म का इतिहास प्रस्तुत करते हुए बताया कि सिख इतिहास समर्पण और त्याग का इतिहास है | गुरु अर्जुनदेव, गुरु तेग बहादुर और गुरु गोविंद सिंह ने  लोगों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया |  मुख्य वक्ता ने बंदा  सिंह बहादुर  के व्यक्तित्व पर भी प्रकाश डालते हुए सिख धर्म में उनके अवदान को  प्रस्तुत किया | डा अनीश ने बताया कि हमें किस तरह विपरीत परिस्थितियों में भी अटल रहना है यह हमें चार साहिबजादों की कुर्बानी बताती है  | डॉ धर्मवीर सैनी ने बताया कि यह दिन केवल  ऐतिहासिक नहीं अपितु पवित्र भी है | हमें हमारे बच्चों को इस शहादत से जरूर परिचित करवाना चाहिये l डॉ सरोज बाला ने बताया कि माता गुजरी देवी की धीरता पर  पूरा विश्व नतमस्तक होता है | इस अवसर पर डॉ जसवीर एवं स्वयंसेवक मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *