कुरुक्षेत्र, 27 दिसम्बर : देश के विभिन्न राज्यों में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल में एन.एस.एस. शिविर की शुरुआत की गई। शिविर के प्रथम दिन एन.एस.एस. संयोजिका प्रमिला शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) के उद्देश्यों एवं महत्व पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना की शुरुआत और इससे मिलने वाले लाभ के बारे में भी विस्तार से बताया। इसके बाद कार्य योजना के अनुसार स्वयं सेविकाओं को अलग-अलग ग्रुपों में बांट दिया गया । शिविर के दौरान ही नशे से होने वाले नुकसान व प्रभावों पर चर्चा की गई। स्वयं सेविकाओं ने नशे के दुष्प्रभावों से संबंधित पोस्टर भी बनाए। सभी बच्चों ने अन्य सामाजिक बुराइयों पर भी चर्चा की व अपने संबोधन के माध्यम से बच्चों ने अच्छे-अच्छे सुझाव भी दिए। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल अंजू अग्रवाल ने कहा कि अगर बच्चे समाज के प्रति छोटी-छोटी जिम्मेदारियां समझेंगे तो यह समाज सुरक्षित हो पाएगा। शिविर का पहला दिन बहुत ही आनंदमय व मंगलमय रहा।