नारायणगढ़, 23 दिसम्बर।  राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में प्राचार्य डॉ अजित सिंह के निर्देश पर कार्यकारी प्राचार्य प्रोफेसर जोगा सिंह की अध्यक्षता में उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ, कंप्यूटर विज्ञान के संयुक्त तत्वाधान में डॉ. रीमा संधु एवं प्रोफेसर रेनू कुमारी के नेतृत्व में ऑनलाइन एक दिवसीय कार्यशाला’ का आयोजन किया गया। जिसका विषय उद्यमियों और स्टार्टअप्स के लिए प्रभावी बिक्री और विपणन रणनीतियाँ रहा। इस कार्यशाला की मुख्य वक्ता तनुश्री चंद्रा सेंटर हेड और इनक्यूबेशन मैनेजर स्टार्टअप इनक्यूबेटर कम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस गवर्नमेंट पीजी कॉलेज सेक्टर 1, पंचकूला से रही। जिसमें बी.कॉम, एम.कॉम एवं बी.सी.ए. के 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
डॉ. रीमा संधु, कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष ने मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए उपलब्धियों सहित उनका परिचय दिया और कहा कि इस कार्यशाला को आयोजित करने का उद्देश्य विद्यार्थीयों को विभिन्न नेतृत्व कौशल सीखने तथा इसके साथ ही उनके प्रबंधन और व्यवसाय कौशल को निखारने में मदद मिल सकती है। मुख्य वक्ता ने विद्यार्थियों को विपणन और बिक्री में अंतर बताते हुए कहा कि विपणन सही लक्षित दर्शकों की पहचान करना और यह सुनिश्चित करना कि लक्षित दर्शकों में से अधिक से अधिक लोग आपके ब्रांड के बारे में जानें। दूसरी ओर, सेल्लिंग उस लोकप्रियता को पैसे में बदलने की प्रक्रिया मानी जाती है।
उन्होंने बताया कि एक प्रभावी मार्केटिंग रणनीति बनाने में पहला कदम अपने व्यावसायिक उद्देश्यों और मार्केटिंग लक्ष्यों को स्पष्ट करना है। इसके अतिरिक्त मार्केटिंग टूल्स, अद्वितीय बिक्री,स्वॉट एवं मार्किटिंग एलीमेंट्स संबंधित जानकारी को विस्तारपूर्वक बताया। पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थीयों ने बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ की संयोजिका प्रोफेसर रेनु कुमारी ने कार्यक्रम के अंत में मुख्य वक्ता एवं उपस्थित सभी का धन्यवाद किया और कहा कि इस तरह की कार्यशाला करवाने से विद्यार्थियों को उद्यम शुरू करने और प्रबंधित करने के लिए जरूरी कौशल, ज्ञान संबंधित जानकारी    उपलब्ध करवाना है। मुख्य वक्ता ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब बड़ी सहजता से दिया। इस कार्यक्रम में उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ एवं कंप्यूटर साइंस विभाग के स्टाफ सदस्य डॉ. स्वर्णजीत सिंह, डॉ. मनीषा देवी, डॉ. सपना गुप्ता तथा आशिमा ठाकुर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *