प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को नारायणगढ़ में एसडीएम शाश्वत् सांगवान के नेतृत्व में किया जाता है साफ-सफाई का कार्य, एसडीएम स्वयं झाडू लगाकर देते है स्वच्छता का संदेश।
नारायणगढ़, 20 दिसम्बर। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत शुक्रवार को एसडीएम शाश्वत् सांगवान की अध्यक्षता में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। बता दें कि प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार के दिन नारायणगढ़ में एसडीएम शाश्वत् सांगवान के नेतृत्व में साफ-सफाई का कार्य किया जाता है। जिसमें नगरपालिका कर्मचारियों के अलावा अन्य लोग भी शामिल रहते है। इस विशेष स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान जहां एसडीएम स्वयं झाड़ू लगाकर सफाई का कार्य करते है वहीं पर लोगों को भी स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जाता है।
एसडीएम के नेतृत्व में आज लघु सचिवालय परिसर, तहसील परिसर तथा वसीका नवीस, स्टाम्प विक्रेता, टाइपिस्ट के बैठने के स्थान पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया और उन्हें स्वच्छता के बारे में समझाया कि वे अपने आस-पास का क्षेत्र साफ-सुथरा रखें और कागज आदि वेस्ट सामान को जलाये नहीं और अपने पास छोटा डस्टबीन रखें जिसमें कूडा-कचरा, कागज आदि वेस्ट सामान डाले।
उन्होंने कहा कि कचरे को जलाने से वायु प्रदूषण होता है। जो भी व्यक्ति कूडा-कचरा जलाएगा उस पर जुर्माना/चालान किया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि वे कुछ दिनों बाद दौबारा से यहां का निरीक्षण करेगें और कूडा-कचरा जला हुआ पाया जाएगा तो नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने नगरपालिका सचिव को निर्देश दिये कि यहां पर बडा डस्टबीन रखवाया जाए। उन्होने उप-तहसीलदार संजीव अत्रि को कहा कि वे इस क्षेत्र में स्वच्छता के बारे में ध्यान रखें और समय-समय पर इन लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करते रहे।
उन्होंने कहा कि जब हम एक कदम स्वच्छता की ओर बढाएगें तो हमारा वातावरण स्वच्छ बनेगा और हम रोगों से दूर रहेगें। उन्होंने कहा कि लघु सचिवालय में विभिन्न विभागों के कार्यालय है और आमजन प्रतिदिन अपने कार्य से यहां आते है, ऐसे में लघु सचिवालय में स्थित सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि उनके कार्यालयों में बेहतर साफ-सफाई हो। स्वच्छता के बारे में लोग यहां से एक अच्छा संदेश लेकर जाएं और अपने आस-पड़ौस का वातावरण साफ रखने में अहम भूमिका निभाएं।
नगरपालिका सचिव मोहित कुमार ने बताया कि नारायणगढ नगरपालिका क्षेत्र में प्रतिदिन सफाई कर्मीयों द्वारा साफ-सफाई का कार्य अपनी डयूटी क्षेत्र के वार्डो में किया जाता है और शुक्रवार के दिन एसडीएम शाश्वत् सांगवान के नेतृत्व में सफाई का कार्य एक निर्धारित क्षेत्र में कर आस-पास क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जाता है।
स्वच्छता कार्यक्रम में उप-तहसीदार संजीव अत्रि, नगरपालिका सचिव मोहित कुमार, स्टैनों नवीन सैनी सहित सफाई कर्मी व अन्य लोगों ने भाग लिया।