मुख्य मार्गों पर धूंध के कारण होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सम्बन्धित विभाग सफेद पट्टïी लगाने का कार्य जल्द करे पूरा,सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ब्लैक स्पॉट को चिनहित करे अधिकारी, उपायुक्त ने सडक़ सुरक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
कुरुक्षेत्र 20 दिसंबर।   उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढाबों से 15 दिनों के अंदर सम्बन्धित विभाग के अधिकारी अवैध होर्डिंग को हटवाना सुनिश्चित करेे। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग व राज्य मार्गों से अवैध कटों को बंद करना सुनिश्चित करे। अगर इन आदेशों की किसी भी स्तर पर अवहेलना की गई तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उपायुक्त नेहा सिंह शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में सडक़ सुरक्षा समिति एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की बैठक को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि जीटी रोड पर जहां-जहां पर ई लिगल कट है उन कटो को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए। इस विषय में किसी प्रकार की कोई लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। इसके साथ ही डीडीपीओ को आदेश दिए कि खानपुर कोलियां के पास सडक़ दुर्घटनाओं से बचाव के लिए वाहन चालाकों को जागरूक करने के लिए आवश्यक प्रबंध करे तथा एसडीएम शाहबाद को निर्देश दिए कि शाहबाद व लाडवा चौक पर रोजाना होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रबंध करे और स्वयं सम्बन्धित अधिकारियों को साथ लेकर मौके का निरीक्षण भी करे।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में टेबल टॉप ब्रेकर बनाए जाए, इसके लिए ब्रेकर लगाने की जगहों का चुनाव किया जाए और बकायदा अनुमानित लागत सहित एक प्रस्ताव भी तैयार किया जाए। इस प्रस्ताव को आला अधिकारियों के माध्यम से जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा। इसके साथ ही स्कूलों के सामने भी स्पीड ब्रेकर लगाने के प्रबंध किए जाए। सभी अधिकारी इस विषय को गंभीरता से लेकर आगामी कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने अधीनस्थ सडक़ों पर सफेद पट्टïी मार्क करवाना सुनिश्चित करे ताकि धूंध में वाहन चालकों को कोई परेशानी ना आए और सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
उन्होंने आईआरएडी पोर्टल के तहत सडक़ दुर्घटनाओं को होने वाले हादसों बारे, मार्डन रोड बनाने, अवैध कटों को बंद करने बारे, सडक़ों को दुरुस्त करने, स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत वाहनों की चेकिंग करने, पुलिस व आरटीए विभाग द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना किए जाने पर चालानिंग के साथ-साथ अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां पर भी सडक़े टूटी हुई है या सडक़ों के बीच गड्ढा है, उन्हें भी दुरुस्त किया जाए ताकि सडक़ दुर्घटनाओं में होने वाले हादसों में कमी लाई जा सके। आमजन भी यातायात नियमों की पालना करें, पुलिस का मकसद चालान काटना नहीं है, अपितु यातायात नियमों की पालना करते हुए सडक़ दुर्घटनाओं को रोकना है। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी कहा कि यदि उनके संज्ञान में भी सडक़ सुरक्षा वाहन पॉलिसी के तहत कोई नया बिंदु एवं कार्य आता है, वे ऐसे एजेंडे को बैठक से पहले डलवाना सुनिश्चित करें ताकि उस पर चर्चा करते हुए इस बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा सके।
इस अवसर पर थानेसर के एसडीएम एवं आरटीए सचिव कपिल शर्मा, एसडीएम अमन कुमार, एसडीएम विवेक चौधरी, एसडीएम पंकज सेतिया, नगराधीश डा. रमन गुप्ता, निरीक्षक जोगिंद्र सिंह ढुल, मोटर वाहन अधिकारी सुनील कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *