लाडवा 15 दिसंबर:
लाडवा इंद्री मार्ग पर गांव बड़ौदा बड़ौंदी में स्थित यज्ञशाला परिसर में यज्ञशाला एवं वी हेल्प चैरिटेबल ट्रस्ट लाडवा द्वारा एक निशुल्क मैडिकल कैंप लगाया गया। जिसका शुभारंभ पूर्व जस्टिस प्रीतम पाल ने किया। शिविर में लगभग 225 मरीजों की जांच व उपचार किया गया। पूर्व जस्टिस प्रीतम पाल ने कहा कि इस मेडिकल कैंप में मुलाना के एमएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, आंख नाक कान रोग विशेषज्ञ सहित सभी बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी निशुल्क सेवाएं दी और दोनों संस्थाओं की ओर से निशुल्क दवाइयां प्रदान की गई। वही शिविर में रक्तचाप, शुगर व अन्य टेस्ट भी निशुल्क किए गए। उन्होंने बताया कि शहर में तो अनेक धार्मिक, सामाजिक लोग या संस्थाएं इस प्रकार के कैंप लगाते रहते हैं परंतु ग्रामीण क्षेत्र में मेडिकल कैंप लगाने से इसका सीधा लाभ ग्रामीणों को और जरूरतमंद लोगों को मिलता है। क्योंकि ज्यादा जरूरतमंद लोग शहर में आकर महंगे इलाज करवाने में असमर्थ होते हैं। वहीं सभी मरीजों के लिए दोपहर के खाने की भी व्यवस्था निशुल्क की गई थी। इस अवसर पर यज्ञशाला की मुख्य प्रबंधक माया प्रीतम पाल, जस्टिस सुखद प्रीतम, अजय पाल एडवोकेट, अमन पाल एडवोकेट, वेद प्रकाश कानूनगो, आकाश गर्ग व हाकम सिंह और राजेंद्र यारा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।