रेवाड़ी/अध्यात्म, कला, ज्ञान व संस्कृति के संगम को समर्पित शहर के बाल भवन-‘गीतापुरम’ में चल रहे तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव के अंतिम दिन का शुभारंभ डीसी अभिषेक मीणा ने श्रीमद्भगवत गीता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर पूजा-अर्चना कर किया। शुभारंभ उपरांत विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों ने गीता पर आधारित अनेक मनमोहक, रंगारंग व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समा बांधा दिया और दर्शकों की खूब वाहवाही व तालियां बटौरीं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हरियाणा की समृद्ध लोक कला व संस्कृति की झलक साफ नजर आई। मुख्य अतिथि ने सर्व प्रथम गीता पुरम में विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए जानकारी प्राप्त की तथा भगवत गीता की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर प्रतिभागियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का आगाज जितना बेहतरीन और शानदार रहा, इसका समापन उससे भी कहीं उत्कृष्ट व सराहनीय रहा। कलाकारों ने गीता पर आधारित शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर समा बांध दिया, माहौल पूरा गीतामयी हो गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उपरांत ब्रह्मकुमारी बहन बृजेश तथा विश्वकर्मा विद्यालय की प्राचार्या श्रुति ने गीता पर आधारित व्याख्यान दिए। इस अवसर व्यापार मंडल से अजय मित्तल, उप निदेशक एवं डीआईपीआरओ सुरेंद्र सैनी, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान, डीसीडब्ल्यूओ वीरेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी कपिल पूनिया, सिविल सोसायटी सदस्य रमेश कुमार वशिष्ठï, सतीश मस्तान प्रियंका यादव, सीता, मनीष तथा जीओ गीता से नवीन अरोड़ा, मीनाक्षी अरोड़ा, संजीव दुआ सहित प्रबुद्ध समाज सेवी, अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। समापन अवसर पर गीता जयंती महोत्सव सहित नगर शोभा यात्रा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों, समाज सेवी संस्थाओं, विभागों, जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों, प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों, बीन व ढ़ोल नगाड़ा पार्टी कलाकारों को पुरस्कृत किया।
उपायुक्त अभिषेक मीणा व अन्य अधिकारी-कर्मचारी दीपदान व गीता महाआरती में भागीदारी करते हुए शानदार गीता जयंती महोत्सव समापन की साक्षी बने। राष्टï्रगान के साथ महोत्सव का विधिवत समापन हुआ। जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में प्रशासन के साथ-साथ विभिन्न संस्थाओं, संगठनों का बेहतरीन आपसी तालमेल रहा जिसकी बदौलत रेवाड़ी इस बार भी भव्य ढंग से गीता जयंती महोत्सव का सफल आयोजन करने में कामयाब रहा।
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि प्रदेश सरकार हर साल गीता जयंती मना रही है। समाज व राष्ट्र को गीता ज्ञान की बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि मानव लोभ, लालच, मोह, व अहंकार जैसे विकारों से घिर रहा है, ऐसे में गीता उपदेश की जरूतर और बढ़ जाती है, उन्होने कहा कि हरियाणा सरकार गीता संदेश को विश्व स्तर पर पंहुचा रही है। सरकार गीता का पवित्र उपदेश पूरी दुनिया को देने का काम कर रही है। गीता में वह शक्ति है जो हारे हुए निराश व्यक्ति को पुन: संपूर्ण बल एवं आशा के साथ खड़ा कर सकती है। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया कि हम सब मिलकर गीता ज्ञान को जीवन में आत्मसात कर आगे बढ़े तो भारत फिर से विश्व गुरू का दर्जा हासिल कर सकता है। गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने मिलकर सुबह 11 बजे एक मिनट गीता का पाठ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *