आर्य कन्या गुरुकुल मोर माजरा में 16 लाख रुपये की लागत से बनने वाली वाहन पार्किंग का भी किया शिलान्यास
असंध/करनाल,7 दिसंबर। प्रदेश के विकास एवं पंचायत तथा खनन, भूविज्ञान मंत्री शनिवार को असंध उपमंडल के मोर माजरा गांव में पहुंचे। इस दौरान गांव में स्थित आर्य कन्या गुरुकुल की प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने उनका पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बतौर मुख्य अतिथि गांव के राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय की 21 लाख रुपए की लागत से बनने वाली चारदीवारी का शिलान्यास किया। इसी कड़ी में आर्य कन्या गुरुकुल मोर माजरा में 16 लाख रुपये की लागत से बनने वाली वाहन पार्किंग का भी शिलान्यास किया। इस दौरान उनके साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर असंध के विधायक योगेंद्र राणा भी मौजूद रहे। उक्त परियोजनाओं का शिलान्यास करने उपरांत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के किसी भी गांव में विकास कार्यों में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जायेगी। पूरी पारदर्शिता के साथ हर गांव, हर क्षेत्र में बिना भेदभाव के समान रूप से भाजपा की सरकार पिछले 10 वर्षों से कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि आर्य कन्या गुरुकुल पिछले लंबे समय से कन्याओं को शिक्षा देकर अपनी विशेष पहचान देश भर में बना रहा है। वह भी समय-समय पर इस शैक्षणिक संस्थान में अपना सहयोग देते आ रहे हैं। आर्य कन्या गुरुकुल में शिक्षा के साथ-साथ यहां की लड़कियों ने खेलों में भी अपनी विशेष पहचान बनाई है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे असंध के विधायक योगेंद्र राणा ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें भी विशेष रूप से गर्व है कि ऐसा शिक्षण संस्थान उनके विधानसभा क्षेत्र में है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान करते हुए कहा कि हल्के जनता के लिए उनके द्वार 24 घंटे खुले हैं। कोई भी व्यक्ति अपने काम के लिए किसी भी समय मिल सकता है। उनके लिए हलके के लोगों की समस्याओं का हल करना ही मुख्य प्राथमिकता रहेगी। इस अवसर पर मोर माजरा गांव के सरपंच राजेंद्र सिंह, गुरुकुल के प्रधान जसबीर मान, एडीए सुरेंद्र बेनीवाल सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।