गीता श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में नन्हे बच्चों का शुद्ध संस्कृत उच्चारण सुनकर बड़े बड़े विद्वान भी हुए दंग
कुरुक्षेत्र, 5 दिसम्बर : भगवान श्री कृष्ण के श्री मुख से उत्पन्न हुई पावन श्री गीता के जन्मोत्सव अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर युवाओं तथा विद्यार्थियों में गीता के प्रति जागरुकता लाने के लिए पिछले करीब दो दशक से अधिक समय से जयराम विद्यापीठ में गीता पर आधारित विभिन्न वर्ग की प्रदेश स्तरीय सांस्कृतिक एवं कला प्रतियोगिताओं में हजारों विद्यार्थी भाग लेते हैं। इसी कड़ी में विद्यापीठ परिसर में तीन दिन चलने वाली प्रतियोगिताओं में पहले दिन श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के सान्निध्य में गीता श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने बताया कि गीता श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में प्रदेशभर से करीब 50 टीमों ने भाग लिया। गीता श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में डा. जितेन्द्र आचार्य एवं डा. सी.डी.एस. कौशल ने जिम्मेवारी निभाई। इस मौके पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले नन्हें बच्चों ने इतनी कुशलता से शुद्ध संस्कृत श्लोक उच्चारण किया कि बड़े बड़े विद्वान भी दंग रह गए।
गीता श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता परिणाम
गीता श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल सैक्टर 3 तथा गुरुकुल कुरुक्षेत्र
प्रथम की टीम प्रथम रही। महंत प्रभात पुरी कन्या सीनियर सकैंडरी स्कूल, सुगनी देवी आर्य गर्ल्स सीनियर सकैंडरी लाड़वा स्कूल तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीमें दूसरे स्थान पर रही। महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल सिटी ब्रांच, अग्रसेन पब्लिक स्कूल सैक्टर 13 तथा विजडम वर्ल्ड स्कूल कुरुक्षेत्र की टीमें तीसरे स्थान पर रही। इस प्रतियोगिता में यूनिवर्सिटी सीनियर मॉडल स्कूल, श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल, महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल सैक्टर 7 तथा श्री महावीर जैन पब्लिक स्कूल की टीमों को सांत्वना पुरस्कार मिला। प्रतियोगिता के समापन पर विद्यापीठ के ट्रस्टियों ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इसी के साथ स्कूलों के अध्यापक-अध्यापिकाओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गीता जयंती आयोजन समिति के सदस्य सेवानिवृत्त आयुक्त टी.के. शर्मा, राजेंद्र सिंघल, के.के. कौशिक एडवोकेट, टेक सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, विनीत गर्ग, ईश्वर गुप्ता, खरैती लाल सिंगला, राजेश सिंगला, एस.एन. गुप्ता, मुनीश मित्तल, विपिन गर्ग, जयराम सैनिक स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सुरेश कुमार, प्राचार्या अंजू अग्रवाल इत्यादि मौजूद थे।