कुरुक्षेत्र, 03 दिसम्बर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूजीसी मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र तथा केयू कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन विभाग के सहयोग से साइबर अपराध और साइबर सुरक्षा विषय पर आयोजित साप्ताहिक ऑनलाइन शॉर्ट टर्म कोर्स के पांचवे दिन रिसोर्स पर्सन प्रो. कवलजीत ने “साइबर अपराध को समझनाः लक्षण, वास्तविकता और वैश्विक चुनौतियाँ“ पर साइबर अपराधियों की गतिविधियों के वैश्विक प्रभाव पर प्रकाश डाला। वहीं दूसरे सत्र के दौरान, प्रो. कवलजीत ने “साइबर सुरक्षा और माइंड प्रोग्रामिंग उपकरण, तकनीक और नैतिक समाधान“ पर एक व्यावहारिक व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए साइबर खतरों से व्यक्तियों और संगठनों की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न उपकरणों और तकनीकों पर चर्चा की, सक्रिय साइबर सुरक्षा उपायों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने माइंड प्रोग्रामिंग की अवधारणा पर भी चर्चा की।
दोपहर के सत्र की रिसोर्स पर्सन प्रो. मंजुला चौधरी ने “शिक्षकों के लिए आचार संहिता“ पर एक व्यापक व्याख्यान देते हुए शिक्षकों के आचरण को निर्देशित करने वाले प्रमुख सिद्धांतों पर चर्चा की, जिसमें छात्रों और सहकर्मियों के लिए ईमानदारी, जिम्मेदारी और सम्मान शामिल है। दोपहर के सत्र में समीर दत्त ने “साइबर अपराधों और घटनाओं की जांच में भविष्य की तकनीकें“ पर व्याख्यान दिया तथा साइबर घटनाओं की जांच में सुरक्षित डेटा ट्रेसिंग और डिजिटल फोरेंसिक के लिए ब्लॉकचेन के महत्व पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर सभी प्रतिभागियों ने ऑनलाइन जुड़कर अपनी सहभागिता की।