——————————————-
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा नई अनाज मंडी बाबैन में पांच दिवसीय श्री रामकथा का भव्य समापन
बाबैन, 25 नवंबर

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा नई अनाज मंडी बाबैन में आयोजित पांच दिवसीय श्रीराम कथा धूमधाम से संपन्न हो गई। पांचवें दिन की श्री राम कथा का शुभारंभ आदर्श स्कूल बरगट जाटान के चेयरमैन सोहन लाल सैनी ने दीप प्रज्जवलित करके किया व कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी जितेन्द्र गर्ग ने की। इस अवसर पर सरपंच संजीव सिंगला, सुभाष कसीथल, डॉ. नीतेष मित्तल, कृष्ण गोयल, डॉ. ऋषि पाल, सतबीर, मनोज धवन, प्रकाश बांगड, तरसेम राय, धर्मराज, प्रमोद गर्ग, नरेश फौजी के अलावा अनेक धर्मप्रेमी भी उपस्थित रहे। पंचम दिवस में आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी प्रवीणा भारती ने सुंदरकांड प्रसंग को बहुत रोचक ढंग से प्रस्तुत करने के साथ-साथ उसमें निहित आध्यात्मिक रहस्यों को भी उजागर किया। उन्होंने कहा राम भक्त हनुमान जी की सीता जी तक पहुंचने की यात्रा वास्तव में भक्त की भक्ति को प्राप्त करने की यात्रा है। जिस प्रकार इस यात्रा में हनुमान जी के सामने विभिन्न प्रकार की परिस्थितियां आई किन्तु वह हर परिस्थितियों का सामना करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करते है। ठीक ऐसी भावना हमारी भी होनी चाहिए। साध्वी ने अपने विचारों में युवा वर्ग को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागृत किया। उन्होंने कहा युवा हमारे देश की रीड की हड्डी है। जैसे हमारा शरीर इसके बिना खड़ा नहीं हो सकता, ठीक उसी प्रकार युवाओं का भी समाज के उत्थान में विशेष योगदान होता है। इनके बिना प्रगति संभव नहीं है। किन्तु अफसोस की बात हमारे युवा अपनी ऊर्जा अपनी शक्ति को भूल चुके हैं और पतन की राहों पर अग्रसर हो रहे हैं। जिससे न केवल स्वयं के जीवन को नष्ट कर रहे हैं अपितु  समाज को भी विनाश की गर्त में ले जा रहे है। भारत युवा प्रधान देश है, अगर युवा स्वयं को जान ले तो हमारे समाज का उत्कर्ष संभव है। साध्वी ने कहा कि आज युवाओं को अध्यात्म ज्ञान से जोड़ने की जरूरत है। अध्यात्म ज्ञान हमारी जड़ है जिससे जुड़े बिना हमारा जीवन खुशहाल नहीं हो सकता। किन्तु यह ब्रह्मज्ञान केवल मात्र पूर्ण गुरु ही हमें प्रदान कर सकते है। इसके अतिरिक्त कथा में सुमधुर भजनों का गायन भी किया गया। कथा का समापन प्रभु की मंगल आरती से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *